नूंह में भीषण हादसा : अनियंत्रित डंपर ने कई वाहनों को अपनी चपेट में लिया, दो की दर्दनाक मौत, 14 लोग घायल, पुलिस पर आरोप

हरिभूमि न्यूज : नूंह
गुरुग्राम- अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए पर सलबा गांव के समीप भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में 2 की जान चली गई है, जबकि 14 लोग घायल हुए हैं। जिनमें से चार की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें दिल्ली रेफर किया गया है। बाकि 10 घायलों का इलाज राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में चल रहा है।
डंपर की चपेट में हादसे में ट्रैक्टर, बस आने से यह हादसा इतना भीषण हुआ है। तीनों वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। आरोप है कि पुलिस की गाड़ी डंपर का पीछा कर रही थी, डंपर में पत्थर के रोड़ा भरे हुए थे। जब डंपर चालक ने डंपर नहीं रोका तो पुलिस ने टायर में गोली मारी, जिससे डंपर अनियंत्रित होकर दूसरी साइड चला गया और दो वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे की खबर लगते ही गुस्साई भीड़ ने गुरुग्राम - अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग को करीब 5 घंटे के लिए जाम कर दिया। जिनमें महिलाओं की भी अच्छी खासी संख्या थी।
हादसे की खबर के बाद विधायक आफताब अहमद एवं जननायक जनता पार्टी के प्रदेश सचिव तय्यब हुसैन घासेडिया सहित, पूर्व जिला मेवात बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान साजिद सलम्बा इत्यादि लोग पहुंच गए और बीच सड़क पर बैठ गए। जाम लगने की खबर जैसे ही जिला प्रशासन के अधिकारियों को लगी तो मनीषा शर्मा एसडीम पुन्हाना व शमशेर सिंह डीएसपी पुन्हाना को जाम खुलवाने के लिए भेजा गया। दोनों अधिकारियों ने जाम लगा रहे लोगों से बातचीत की, जिसके बाद यह सहमति बन गई कि मृतक दोनों के परिजनों को डीसी रेट की सरकारी नौकरी तथा दो - दो लाख रुपए का आर्थिक मुआवजा व घायलों का इलाज कराया जाएगा। इसके अलावा जिन पुलिस कर्मचारियों की वजह से हादसा हुआ है, उनके खिलाफ लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। इस आश्वासन के बाद गुस्साई भीड़ ने जाम खोल दिया। तभी दोनों तरफ के वाहन सुचारू हो पाए
मरने वालों में एक चाय बनाने वाला 12 साल का अबरार निवासी सलम्बा नाम का बच्चा है तथा दूसरा राजस्थान का रहने वाला मुनफरीद है, जो अपने ट्रैक्टर - थ्रेसर मशीन को लेकर मजदूरी के लिए नूंह जिले में आया हुआ था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS