प्रेम प्रसंग में खौफनाक वारदात : ननदोई ने पहले महिला को गोली मारकर की हत्या, फिर खुद भी किया सुसाइड

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी
हरियाणा के रेवाड़ी के बावल थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते रिश्ते में ननदोई ने महिला को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया, इतना ही नहीं व्यक्ति ने मौके पर ही खुद को भी गोली मारकर जान दे दी। गांव में अचानक गोलियों की आवाज में 2 लोगों की मौत के बाद सन्नाटा छाया हुआ है।
जानकारी के अनुसार पुनहाना के गांव जिम्नावात निवासी जगदीश का शीतल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जगदीश रिश्ते में शीतल का ननदोई है, बताया जा रहा है कि जगदीश बाइक पर सवार होकर गांव दुलहेड़ा पहुंचा था। दुलेरा पहुंचते ही जगदीश ने शीतल को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया, इसके बाद खुद को भी गोली मारकर मौत को गले लगा लिया। दाे मौतों के बाद गांव में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची बावल थाना पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल में पहुंचाया जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई चल रही है। पुलिस प्रथम दृष्टया प्रेम-प्रसंग का मामला मानकर जांच में जुटी हुई है। लेकिन गांव में जहां एक और मातम पसरा है वहीं लोग सदमे में भी हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS