भिवानी में भीषण हादसा : ट्रक की टक्कर से एक परिवार के 3 लोगों की मौत, एक घायल

भिवानी में भीषण हादसा : ट्रक की टक्कर से एक परिवार के 3 लोगों की मौत, एक घायल
X
हादसे की सूचना पर सिवानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

हरियाणा के भिवानी जिले के सिवानी क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ट्रक की टक्कर से एक ही परिवार की दो महिलाओं व एक 13 वर्षीय लड़की की मौत हो गई और एक युवक घायल हो गया जिसे इलाज के अस्पताल में पहुंचाया गया। हादसे की सूचना पर सिवानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, हिसार जिले के गांव सदनपुर निवासी पुरखाराम जागरण में शामिल होकर सिवानी से चारों को बाइक से बैठाकर घर लौट रहा था, जब वह गांव बड़वा बाइपास के पास पहुंचे तो तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पुरखाराम गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में मरने वालों की पहचान मनीषा (13 वर्षीय), सरोज (48 वर्षीय), शांति देवी (70 वर्षीय) के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम कार्रवाई के लिए भेज दिया है। ट्रक चालक फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

ये भी पढ़ें- चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय ने री-अपीयर विद्यार्थियों को फिर दिया मौका, MDU में परीक्षाएं एक सितंबर से

Tags

Next Story