पंचकूला-यमुनानगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा, 8 लोगों की दर्दनाक मौत, 20 घायल

हरिभूमि न्यूज. अंबाला। पंचकूला-यमुनानगर नेशनल हाइवे-344 पर गांव कक्कड़ माजरा के पास शुक्रवार तड़के भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक ही परिवार के चार सदस्य भी शामिल बताए जा रहे हैं। करीब 20 लोगों को भी चोटें आई। इनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। ट्रॉला चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। मरने व जख्मी होने वाले सभी लोग बस में सवार थे। हाइसे की वजह से हाइवे पर काफी देर तक जाम की स्थिति रही। पुलिस ने लापरवाह वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भेजा गया है।
दरअसल उत्तरप्रदेश के बरेली से मजदूर एक बस में सवार होकर हिमाचल प्रदेश के बद्दी जा रहे थे। नेशनल हाइवे पर शहजादपुर के गांव कक्कड़ माजरा के पास अचानक बस को पीछे से एक ट्रॉले ने टक्कर मार दी। यह हादसा इतना भीषण था कि बस के परखचे उड़ गए जबकि ट्रॉला बीच सड़क पर पलट गया। हादसे में मौत का शिकार हुए यूपी के गांव फतेहपुर जिला संबल के 34 वर्षीय ज्वाला, उसकी 32 वर्षीय पत्नी रिंकी, 8 वर्षीय बेटा प्रिंस, 6 वर्षीय छोटा बेटा प्रशांत, यूपी के ही गांव रूदाइन के जिला बदांयू के रहीश खान, गांव उलैया के बदन सिंह व जरीना के रूप में हुई है। हादसे में जान गंवाने वाले एक व्यक्ति की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शी गांव कक्कड़ माजरा के सुभाष चंद की शिकायत पर ट्रॉला चालक चंद्रमोहन और बस चालक फुरकान के खिलाफ धारा 283,279,337,338,304-ए,304 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीछे से मारी टक्कर
परिवादी सुभाष चंद ने बताया कि उसकी बस अड्डा कक्कड़ माजरा पर कंफेक्शनरी की दुकान है। शुक्रवार सुबह साढ़े 4 बजे वह सैर करने के लिए शहजादपुर रोड पर जा रहा था। हाइवे पर शर्मा ढाबा कक्कड़ माजरा के पास पहुंचा तो देखा कि यहां बस चालक ने अपनी बस बिना इंडीगेटर और पार्किंग लाइट जलाए बिना हाइवे किनारे खड़ी की हुई थी। तब बस चालक खुद के साथ उसमें सवार लोग बाथरूम इत्यादि के लिए नीचे उतर रहे थे। तभी शहजादपुर की तरफ से आए तेज रफ्तार एक ट्रॉला चालक ने बस को टक्कर मार दी। टक्कर इतना भयानक थी कि दोनों वाहन बीच सड़क पर पलट गए। सुभाष ने बताया कि उसने राहगीरों की मदद से ट्रॉला चालक को भी केबिन का शीशा तोड़कर बाहर निकाला। बस ड्राइवर भी उस समय मौके पर मौजूद था। हादसे की वजह से बस में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। हादसे को देखकर एक बारगी तो वह भी हिल गया था लेकिन उसने खुद को संभालते जख्मी सवारियों बचाना शुरू किया। उसने राहगीरों से आग्रह कर वाहन रुकवाए और घायलों को अस्पताल पहुंचाने की मुहिम शुरू की। एंबुलेंस के साथ पुलिस को भी हादसे की सूचना दी गई। उन्होंने घायलों को बस से निकाल अस्पताल पहुंचाया। हादसे में शिवानी, गुड्डी, सर्वेश, चांद बाबू, आशु व रूख्सत समेत अन्य कई सवारियों को भी गंभीर चोटें आई है, जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। हादसे में जख्मी हुए पांच घायलों को अंबाला कैंट के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। यहां 2 घायलों की गंभीर हालत देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया है। इनमें ज्वाला प्रसाद का 2 साल का बच्चा निशांत भी शामिल है। हादसे में घायल हुई 40 वर्षीय गुड्डी व उसकी बेटी शिवानी का उपचार कैंट अस्पताल में चल रहा है। कई घायलों को पंचकूला व अंबाला शहर के साथ नारायणगढ़ व शहजादपुर के नागरिक अस्पतालों में भी भर्ती करवाया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS