साेनीपत में हॉरर किलिंग : प्रेम प्रसंग में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या, गुप्तांग को बुरी तरह कुचला

हरिभूमि न्यूज . गोहाना ( सोनीपत )
गोहाना के बरोदा थाने के गांव भावड़ के एक दलित युवक की प्रेम-प्रसंग में पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपियों ने न केवल उसके संवेदनशील अंग पर तेजधार हथियार से वार किया, जबकि शरीर पर भी चोट के कई निशान मिले। मृतक के भाई ने गांव के ही एक युवक पर अपने साथियों संग हत्या का आरोप लगाया। उसने यह भी आरोप लगाया कि आरोपियों ने पहले उनसे 20 हजार रुपये की मांग की। इसके बाद उसके भाई को पहले कोहला रजवाहे के पास छोड़ने और बाद में नागरिक अस्पताल में दाखिल कराने की बात कही। परिजन अस्पताल पहुंचे तो वहां सड़क दुर्घटना में मृत युवक का दर्ज होना मिला, जबकि वह उसका भाई था। इसको लेकर उसने बरोदा थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने एक नामजद व उसके साथियों पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
गांव भावड़ निवासी हैप्पी ने बताया कि बिजेंद्र (20) की दोस्ती सदर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती से करीब एक साल पहले थी। उसके अनुसार 8 नवंबर को उसका भाई बिजेंद्र रात करीब साढ़े नौ बजे घर से चला गया था। अगले दिन अल सुबह करीब चार बजे उनके घर पर युवती की मां, उसका भाई अमन व दो अन्य कार में आए। उन्होंने कहा कि उसका भाई उनकी लड़की को घर से भगा ले गया है। उन्होंने उसे दोनों की तलाश करने के लिए उनके साथ चलने की बात कही। हैप्पी का कहना है कि जब वह उनके घर गया तो युवती वहीं अपने ही घर थी। इस पर उसने अपने भाई के बारे में पूछा तो उसने उसके भाई से न मिलने की बात कही। हैप्पी ने बताया कि बाद में उसके पास एक फोन आया। फोन पर बात करने वाले ने उससे कहा कि 20 हजार रुपये लेकर आ जाओ। इसके साथ ही धमकी दी कि अगर वह रुपये लेकर नहीं आया तो 50 हजार रुपये लड़की वाले देने को तैयार हैं। वह इन रुपयों के बदले उसके भाई को मांग रहे हैं।
हैप्पी का कहना है कि उक्त बात सुनकर वह रात करीब साढ़े तीन बजे रुपये का इंतजाम करके फोन करने वाले के पास जा रहा था। बीच रास्ते में उसने संबंधित युवक से फोन पर बात की। उसने कहा कि बिजेंद्र को कोहला के पास रजवाहे पर छोड़ दिया है। इस पर वह रजवाहे के पास पहुंचा, लेकिन बिजेंद्र नहीं मिला। इसके बाद उसने फिर से युवक से फोन पर बात की तो उसने बताया कि उसके भाई को गोहाना के सरकारी अस्पताल में दाखिल करा दिया है। जब वह अस्पताल में पहुंचा तो वहां उसके भाई का शव मिला। हैप्पी ने आरोप लगाया कि प्रेम-प्रसंग के चलते युवती के भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके भाई की पीट-पीटकर हत्या की है। उसके अनुसार भाई के शरीर पर चोट के निशान मिले तथा उसके संवेदनशील अंग पर भी तेजधार हथियार से वार किया गया।
पुलिस कर रही जांच
पुलिस के पास रुक्का आया था कि नागरिक अस्पताल में एक अनजान युवक का शव रखा गया है, जिसकी सड़क हादसे में मौत हुई है। शरीर पर निशान भी सड़क हादसे के ही लग रहे हैं। फिर भी पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर अमन व उसके साथियों पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। -रविंद्र कुमार, बरोदा थाना प्रभारी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS