Hospital On Wheel : हरियाणा के सभी जिलों को मिलेगी मोबाइल मेडिकल यूनिट, होंगी ये सुविधाएं

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य के सभी 22 जिलों को जल्द ही राष्ट्रीय मोबाइल मेडिकल यूनिट मिलने जा रही हैं, जिसको हम एक प्रकार से ''मिनी ऑन व्हील अस्पताल'' कह सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस यूनिट में मरीज को दाखिल करने के साथ-साथ ओपीडी की सुविधा, पूरी तरह से संचालित प्रयोगशाला, आक्सीजन की सुविधा, टेस्टिंग की सुविधा सहित अन्य सुविधाएं भी हैं। यह मोबाइल यूनिट प्रदेश के गांव-गांव व शहरों के मोहल्ला-मोहल्ला में निर्धारित समयावधि में जाएगी और लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य में कुल 47 मोबाइल यूनिट काम करेंगी जिसके तहत प्रत्येक जिला में दो-दो मोबाइल यूनिट होंगी। विज यहां स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व हरियाणा सिविल मैडीकल सर्विस ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
स्वास्थ्य मंत्री ने इस मोबाइल यूनिट की सुविधाओं की जानकारी देते हुए बताया कि मोबाइल यूनिट में कंटेनर जांच स्थान, टीकाकरण स्थान, फार्मास्टि स्थान और प्रयोगशाला का स्थान भी दिया गया है। इस यूनिट में चालक और अन्य कर्मियों के बीच बातचीत हेतू इंटरकॉम की सुविधा भी दी गई है। इस यूनिट में कुछ चीजों को फोल्डेवल के रूप में रखा गया है ताकि आवश्यकता के अनुसार इन्हंे उपयोग किया जा सकें और यूनिट में जनरेटर की सुविधा, एलईडी टीवी, मेडीकल उपकरण जैसे कि आपातकालीन किट सहित नेबूलाईजर, स्टेªचर अन्य की सुविधा भी हैं। इसी प्रकार, इसमें वीडियो कैमरा की सुविधा भी दी गई है तथा जीपीएस सिस्टम भी हैं। विज ने बताया कि इसमें चार फायर एग्सटीक्यूशर, पांच फिक्स कुर्सियां, एक स्टूल, हुक्स, मैडीकल केबिनेट, वाटर टेंक, वासबेसिन सहित स्टेंड, टयूल लाईटस, पंखा, ओपीडी के लिए जांच एरिया, डस्टवीन, एयर-कण्डीसन, इनवर्टर, एलईडी लाईटस भी हैं।
राज्य में एक और जीनोम सिक्वेसिंग मशीन स्थापित करने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को राज्य में एक ओर जीनोम सिक्वेसिंग मशीन स्थापित करने हेतू कार्यवाही करने के निर्देश दिए ताकि कोरोना के संक्रमण की जीनोम की जांच हो सके। उन्होंने बताया कि यह मशीन पचंकूला में स्थापित करने का प्रस्ताव हैं ताकि उत्तर हरियाणा के जिलों को यहां से कवर किया जा सकें। बैठक में बताया गया कि रोहतक में स्थापित जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन में जीनोम की सिंक्वेंसिंग जांचने के लिए 140 मामलों को भेजा गया था जिसमें से 6 ओमिक्रॉन के मामलों की पुष्टि हुई है जबकि अन्य वेरिएंट के हैं।
कोविड एंटीवायरल ड्रग को लेने के निर्देशविज ने अधिकारियों को कोविड एंटीवायरल ड्रग को लेने के संबंध में निर्देश दिए तो इस पर मंत्री को बताया गया कि एंटीवायरल ड्रग मोलनुपिरवीर की खरीद के संबंध में कमेटी का गठन किया गया हैं और जल्द ही इस पर निर्णय लेकर आगामी कार्यवाही की जाएगी। इसी प्रकार, स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना से संबंधित आवश्यक दवाईयों जैसे कि रेमीडिवियर को फील्ड में पहुंचाने का कार्य करें ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सकें। बैठक में बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग के पास पर्याप्ता मात्रा में कोविड से संबंधित दवाईयों व अन्य उपकरण तथा साधन उपलब्ध है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS