नाइट कर्फ्यू में खुला मिला होटल व ढाबा, जानें फिर क्या हुआ

नाइट कर्फ्यू में खुला मिला होटल व ढाबा, जानें फिर क्या हुआ
X
डीसी डा. आदित्य दहिया तथा डीआइजी कम एसपी ओमप्रकाश नरवाल ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उस दौरान सफीदों रोड पर एक होटल तथा पुरानी सब्जी मंडी रोड पर ढाबा खुला पाया गया। जिस पर दोनों अधिकारियों ने प्रतिष्ठान खुले रखने वाले लोगों को फटकार लगाई और वहां मौजूद लोगों को हिरासत में ले लिया। जिन्हें बाद में चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

हरिभूमि न्यूज : जींद

कोरोना संक्रमण (Corona Infection) को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए नाइट कर्फ्यू के बीच बीती रात डीसी डा. आदित्य दहिया तथा डीआइजी कम एसपी ओमप्रकाश नरवाल ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। औचक निरीक्षण पर निकले अधिकारियों को शहर में दो स्थानों पर ढाबा व होटल खुले मिले। जिन्हें अधिकारियों द्वारा फटकार लगाई गई। साथ ही वहां मौजूद लोगों को भी हिरासत में ले लिया। जिन्हें बाद में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

नाइट कर्फ्यू में व्यवस्थाओं का जायजा लेने निकले दोनों अधिकारियों के साथ एसडीएम राजेश कुमार, डीएसपी पुष्पा खत्री, डीएसपी धर्मबीर सिंह भी साथ रहे। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिले में रात को दस बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। उसी की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए डीसी तथा डीआइजी अमले के साथ निरीक्षण पर निकले थे। गोहाना रोड से अमले ने शुरुआत की। उस दौरान सफीदों रोड पर एक होटल तथा पुरानी सब्जी मंडी रोड पर ढाबा खुला पाया गया। जिस पर दोनों अधिकारियों ने प्रतिष्ठान खुले रखने वाले लोगों को फटकार लगाई और वहां मौजूद लोगों को हिरासत में ले लिया। जिन्हें बाद में चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

डीसी डा. आदित्य दहिया ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा कोविड मरीजों के इलाज के लिए व्यापक प्रबंध किए गए है। पर्याप्त मात्रा में आईसीयू बैड, वेंटिलेटर, ऑक्सिजन तथा दवाईयों की व्यवस्था की हुई है। लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि लोग कोविड-19 नियमों की पालना करें।

डीआईजी कम एसपी ओमप्रकाश नरवाल ने कहा कि नाइट कर्फ्यू के आदेशों की पालना सख्ती से हो, इसके लिए जिला पुलिस द्वारा व्यापक कदम उठाए गए हैं। पुलिस नाके लगाए गए हैं तो पीसीआर व राइडरों को गश्त करने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मी मुस्तैद होकर ड्यूटी करें। बगैर मास्क लगाए सार्वजनिक स्थलों पर घूमने वाले लोगों को चालान करें। रात्रि के दौरान कोई भी गतिविधि नहीं होनी चाहिए।

Tags

Next Story