गैस गीजर चलाकर नहा रही हाेटल मैनेजर की बाथरूम में मौत

फरीदाबाद। बाथरूम में नहाते समय संदिग्ध परिस्थितियों में एक होटल की महिला प्रबंधक की मौत हो गई। बाथरूम में एलपीजी गैस से चलने वाला गीजर लगा हुआ था। आशंका है कि गीजर चलने के कारण बाथरूम में जहरीली गैस बन गई और इससे के चलते दम घुटने के कारण उसकी मौत हुई। थाना सैक्टर-31 पुलिस ने तीन डाक्टरों के बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया है। शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की विस्तृत रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल सकेगा।
जानकारी के अनुसार 29 निवासी रूचा स्नेहल एक नामी होटल में प्रबंधक के पद पर कार्यरत थी। महिला के परिवार ने उन्हें बताया कि बुधवार रात को साढ़े आठ बजे रुचा नहाने गई थी। काफी देर तक जब वह बाहर नहीं आई तो परिवार को शक हुआ। परिवार काफी देर तक आवाज लगाता रहा मगर गेट नहीं खुला। उन्होंने पड़ोस के लोगों को बुलाकर बाथरूम का गेट तोड़ा। रुचा बाथरूम में बेसुध पड़ी मिली और गीजर चल रहा था। परिवार के लोग उसे तुरंत पास अस्पताल लेकर पहुंचे। डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना सैक्टर-31 पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS