हौंसिला प्रसाद ठगी मामला : साइबर क्राइम टीम ने दो और आरोपितों को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद। हौसिला प्रसाद से ठगी करने वाले दो आरोपियों को साइबर अपराध शाखा की टीम ने शुक्रवार को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया। इनके पास से ठगी के एक लाख 43 हजार रुपये भी बरामद कर लिए गए हैं। इनके पांच साथी पूर्व में गिरफ्तार हो चुके हैं। जिनसे साइबर अपराध शाखा ने 65 हजार रुपये बरामद किए थे।
पुलिस पीआरओ एसीपी धारणा यादव ने बताया कि मामला फरीदाबाद में रहने वाले हौसिला प्रसाद से जुड़ा हुआ है। जो अपनी बेटी की शादी के लिए लोन लेना चाहते थे। साइबर ठगों ने उन्हें सस्ती दरों पर लोन देने का झांसा देकर अपने जाल में फंसा लिया। इसके बाद अलग-अलग नंबरों से नाम बदल कर उनसे बातचीत की व उनकी बैक से संबंधित जानकारी प्राप्त कर खाते में जमा दो लाख 90 हजार रुपये चुरा लिए थे। शक होने पर उन्होंने मामले की शिकायत साइबर अपराध शाखा को दी थी। जिसकी जांच में साइबर अपराध शाखा व क्राइम ब्रांच की टीम संयुक्त टीम ने मंगोलपुरी दिल्ली से कॉल सेंटर मालिक रिचा भटनागर व विकास कुमार नरेला को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपित हौंसिला प्रसाद से ठगी में शामिल थे।
बेटी की शादी के लिए चाहिए था लोन,साइबर ठगों के जाल में आकर जो पास था वह भी गंवा बैठा। #FPD ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर बरामद किए ₹1Lac 43k,
— Faridabad Police Department (@FBDPolice) July 18, 2020
इसी मामले में पूर्व में गिरफ्तार5 आरोपियों से ₹65k हो चुके हैं बरामद।अनजान द्वारा भेजे गए ई-मेल लिंक डाउनलोड करने से बचे @police_haryana pic.twitter.com/sNW3O4MzJv
प्रलोभन भरे लिंक को क्लिक न करें
एसीपी धारणा यादव ने आम लोगों से भी अपील की है कि वह ईमेल, व्हाट्सएप या फेसबुक जैसे सोशल साइट पर आए प्रलोभन भरे लिंक को क्लिक न करें। इसे क्लिक करते ही निजी जानकारी साइबर ठग चुरा कर ठगी का जाल बुनते हैं। थोड़ी सी सावधानी बरत कर इससे दूर रह सकते हैं
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS