Instagram पर रुपये कमाने के चक्कर में नारनौल की युवती ने गवाए 17 लाख, आप ना करें ऐसी गलती

नारनौल। सोशल मीडिया इंस्ट्राग्राम पर एक एड देखकर उसमें घर बैठकर पैसा कमाने के लिए व्हाट्एएप नंबर पर व्यक्ति ने एप डाउनलोड करने के लिए कहा। फिर अकाउंट बनाकर एक के बाद एक करके रिचार्ज कर ऑर्डर मंगवाए गए। इस तरह पीड़िता से शातिर साइबर अपराधियों ने 17 लाख 48 हजार 179 रुपये ठग लिए गए। पीड़िता मामला समझकर पुलिस की शरण में आई और साइबर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई। इस शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 406,420 के तहत केस दर्ज किया गया।
कनीना में मोहल्ला नवाब वासी सुषमा ने शिकायत में बताया उसने कि इंस्टाग्राम पर एक एड देखी। जिसमें घर बैठाकर पैसे कैसे कमाएं इस बारे में बताया गया था। वहां उन्होंने अपने व्हाट्सएप नंबर डाल रखे थे। उनके पास मैसेज किया तो उन्होंने एक एप डाउनलोड करने के लिए कहा। साथ ही कहा डाउनलोड करके इनमें अपना अकाउंट बनाइए और 100 रुपये का रिचार्ज करें। रिचार्ज करने पर उसमें कुछर ऑर्डर आएंगे। उन ऑर्डर को पूरा करने के बाद 240 रुपये मिले। फिर उन्होंने टेलीग्राम की एक आईडी बताई डिवाइस और बोला कि आगे क्या करना है। ये तुम्हें बनाएंगे। डिवाइस को टेलीग्राम पर मैसेज भेजा। उन्होंने 500 रुपये का रिचार्ज करने के लिए बोला तो कहा कि 500 का रिचार्ज करने पर 1000-1500 रुपये कमा सकती हो। फिर 500 का रिचार्ज किया। कुछ ऑर्डर आए। उन्हें पूरा किया और 1530 रुपये मिले। फिर 1000 का रिचार्ज किया। उसमें बहुत ज्यादा ऑर्डर आए और वह बहुत महंगे थे। फिर भी उसे पूरा किया और अंत में 816740 रुपये बन गए, पर वह खाता में नहीं आए। उन्हें बोला कि रुपये नहीं आए तो जवाब दिया कि 176210 रुपये ओर डालने होंगे, फिर रुपये खाते में आ जाएंगे।
176210 रुपये डाले पर फिर भी रुपये खाते में नहीं आए। उन्होंने कहा कि 185000 टेक्स के रुपये और डालने होंगे। फिर रुपये खाते में आ जाएंगे। 185000 रुपये डालने के बाद भी रुपये नहीं आए तब उन्हें बताया गया। जवाब था कि इस अकाउंट में कोई दिक्कत आ रही है। नया अकाउंट बनाना होगा और रुपये उस खाते में आ जाएंगे। नया अकाउंट बनाने के बाद जवाब मिला कि 195764 रुपये का रिचार्ज करना होगा। जब रिचार्ज कर दिया तो कहा कि रिचार्ज नहीं आया, दोबारा से 195764 रुपये डालने होंगे। दोबारा रिचार्ज करने के बाद जवाब आया कि 24 घंटे में रुपये खाते में आ जाएंगे। फिर भी पैसे नहीं आए। शामिरों ने कहा कि बैंक में चैक किया जा रहा है। फिर कुछ समय बाद उनका मैसेज आया कि 178701 का आखिरी रिचार्ज करना होगा। इसके बाद 12 घंटे में ही खाते में रुपये आ जाएंगे। इस समय सीमा पर भी पैसा अकाउंट में नहीं आया। पीड़िता का आरोप है कि धोखाधड़ी करके उन्होंने 17 लाख 48 हजार 179 रुपये ले लिए हैं। इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और पैसा वापस दिलाया जाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS