कैसे पढ़ेंगे नौनिहाल : रेवाड़ी के गढ़ी बोलनी प्राइमरी स्कूल में एक शिक्षक के जिम्मे 92 बच्चों का भविष्य

रेवाड़ी। राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गढ़ी बोलनी के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक पाठशाला एक शिक्षक के सहारे चल रहा है। कक्षा पहली से पांचवीं तक के 92 विद्यार्थियों को एक शिक्षक की ओर से शिक्षा दी जा रही है। अध्यापकों की कमी के कारण पाठशाला में निरंतर बच्चों की कमी होती जा रही है। सत्र 2021-2022 में पाठश्शाला में 123 विद्यार्थी थे। नए सत्र में अध्यापकों की कमी होने के कारण अभिभावकों अपने बच्चों को दूसरे स्कलों में दाखिला दिला दिया है।
अध्यापकों की कमी के चलते समस्या के समाधान के लिए बालिका उत्थान न्यास संस्था की ओर से शिक्षामंत्री को पत्र व मेल भेजी गई है, जिस पर संज्ञान लेते हुए शिक्षामंत्री के सचिव व मौलिक शिक्षा अधिकारी वीरेन्द्र नारा ने पाठशाला में 4 दिन में शिक्षकों की कमी को पूरा करने का आश्वासन दिया है। पाठशाला में अध्यापकों की कमी को पूरा करने के लिए पूर्व ब्लॉक समिति मेंबर लीलाबाई के पुत्र सुनील कुमार, गांव के समाजसेवी कमल, दीनदयाल, देवीलाल, मीना, गोलू, चंद्र मोहन, शिवा ने बालिका उत्थान न्यास हरियाणा की चेयरपर्सन पूजा सैन को समस्या से अवगत कराया। जिसको लेकर न्यास की चेयरपर्सन पूजा सैन ने शिक्षामंत्री को मेल के माध्यम से अवगत कराया। जिस पर शिक्षा विभाग ने चार दिन में स्कूल में टीचर्स भेजने का आश्वासन दिया है। समस्या के समाधान के लिए बालिका उत्थान न्यास की चेयरपर्सन ने शिक्षामंत्री के सचिव व डीईईओ का आभार व्यक्त किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS