आखिर कैसे रुकेंगी शराब पीने से मौत की घटनाएं...

सोनीपत (गोहाना)। शराब पीने से गांव शामड़ी में 3 ग्रामीणों सहित 4 लोगों की मौत की घटना एक सोचनीय विषय है। इस घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी पूरे गांव का माहौल गमगीन है। सोचनीय विषय यह है कि ऐसी घटनाओं पर आखिरी कब अंकुश लग पाएगा। इस विषय पर एक आम नागरिक के साथ प्रशासन और सरकार को भी सोचने की जरूरत है।
गोहाना सदर थाना क्षेत्र के गांव शामड़ी में मंगलवार को शराब पीने से तीन व्यक्ति और जिला पानीपत के बुड़शाम निवासी उनके एक रिश्तेदार की मौत हो गई थी। मृतक सुरेंद्र , सुनील और अजय हैं। इनमें से अजय और सुनील पानीपत शुगर मिल में सफाई कर्मचारी थे। उनके साथ ही पानीपत के गांव बुड़शाम के रहने वाले अनिल भी शुगर मिल में सफाई का काम करते थे। अनिल ने भी इनके साथ शराब पी थी और उसकी मौत हो गई थी। गांव शामड़ी में अजय व सुनील ने गांव के अड्डे पर एक दुकान पर बैठे सुरेंद्र व अनिल उर्फ बंटी को पानीपत से अपने साथ लाई शराब पिलाई थी। शराब पीने से इन दोनों की हालत भी बिगड़ गई थी। शराब पीने से एक रिश्तेदार सहित चार मौतें होने से घटना के एक बाद भी पूरे गांव में माहौल गमगीन है। पहले भी इस प्रकार की घटनाएं सामने आई हैं। वर्ष 2020 में भी जिले में शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई थी।
पकड़ी गई थी शराब की अवैध फैक्ट्री
पुलिस ने पांच नवंबर 2020 को मोहाना थाना क्षेत्र के नैना-ततारपुर में अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी थी। इसका संचालन एक शिक्षक करवा रहे थे। तब पुलिस ने पुलिस को उसके घर पर तलाशी लेने में दो ड्रम जहरीली शराब, 254 बोतल तैयार रसीला संतरा, एक थमार्मीटर, केमिकल, सील लगाने की मशीन, वाटर पम्प, तीन कैन, तीन खाली ड्रम, चार हजार बोतल के ढक्कन, पांच सिरींज व सफेद पाइप मिले थे। तब शराब पीने से 29 लोगों की जान चली गई थी और कइयों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ा था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS