Rewari News : ऐसे कैसे विकसित होगा पार्क, शुरूआत करने के बाद भूल जाती नगर परिषद

Rewari News : ऐसे कैसे विकसित होगा पार्क, शुरूआत करने के बाद भूल जाती नगर परिषद
X
डंपिंग यार्ड की जगह पर नगर परिषद की ओर से दुकानदारों के साथ मिलकर 17 मार्च को पौधे भी लगाए गए। इस जगह को पार्क के रुप में विकसित करना था, लेकिन इसके बाद नगर परिषद की ओर से इस जगह की फेंसिंग भी कर दी गई। फेंसिंग करने के बाद नगर परिषद पार्क को विकसित करना व पौधों की देखभाल करना भूल गई है।

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी

नगर परिषद की ओर से लोगों की परेशानी को देखते हुए पुराने कोर्ट रोड पर लंबे समय से बने हुए कचरा डंपिंग यार्ड का एक महीने पहले बंद कर दिया गया। डंपिंग यार्ड की जगह पर नगर परिषद की ओर से दुकानदारों के साथ मिलकर 17 मार्च को पौधे भी लगाए गए। इस जगह को पार्क के रुप में विकसित करना था, लेकिन इसके बाद नगर परिषद की ओर से इस जगह की फेंसिंग भी कर दी गई। फेंसिंग करने के बाद नगर परिषद पार्क को विकसित करना व पौधों की देखभाल करना भूल गई है। देखरेख के अभाव में पार्क के पौधे सूख गए है। हालांकि पौधों की देखभाल व पार्क के रखरखाव का जिम्मा कोर्ट रोड के दुकानदारों व रेहड़ी वालों ने लिया था, लेकिन वह भी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे है।

कोर्ट रोड पर बने कचरा डंपिंग यार्ड का कचरा सड़क पर फैला रहता था, जिसमें हर समय गोवंश मुंह मारते रहते थे। कचरे से उठती दुर्गंध के कारण आसपास के दुकानदारों व रोड से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती थी। लोगों की मांग व सुविधा को देखते हुए नगर परिषद की ओर से डीएमसी डा. सुभिता ढाका व नागरिक संगठन ने कोर्ट रोड सफाई अभियान चलाकर डंपिंग यार्ड को बंद करके पार्क बनाने का निर्णय लिया।

डंपिग यार्ड की जगह पर मिट्टी डालकर पार्क बनाने की कवायद भी शुरू कर दी गई है। बाद में पौधे लगाकर पार्क के रखरखाव का जिम्मा दुकानदारों व रेहड़ी वालों को दे दिया गया, लेकिन करीब एक महीने से न तो पार्क विकसित हो पाया और लगाए गए कई पौधे भी पानी न मिलने से सूख गए है।

कोर्ट रोड पर सफाई व्यवस्था सही

कोर्ट रोड पर डंपिंग यार्ड खत्म करने के बाद दूसरी जगह बड़े डस्टबिन रख दिए गए थे। सफाई व्यवस्था को बनाए रखने के लिए डीएमसी ने दुकानदारों व रेहड़ी वालों को डंपिंग यार्ड में कचरा नहीं डालकर कूड़ेदान में कचरा डालने की हिदायत भी दी थी, जिसके बाद से सफाई व्यवस्था तो सही बनी हुई है, लेकिन पार्क की स्थित खराब होती जा रही है।

लोगों को सुविधा मिलने में देरी

पुराना कोर्ट रोड परिसर पूरी तरह फूड मार्केट है। जहां पर सुबह से रात तक लोगों की भीड़ रहती है। डंपिंग यार्ड पर पार्क बनने से लोगों को बैठने की सुविधा मिलेगी, लेकिन देखरेख के अभाव में जब पौधे ही दम तोड़ रहे है तो ऐसे में पार्क कैसे विकसित हो पाएगा। पार्क को बनाने में नगर परिषद की ओर से जितनी फूर्ति दिखाई गई, अब उतनी ढील बरती जा रही है। पार्क में अभी तक न तो घास लग पाई है और न ही अन्य व्यवस्थाएं हो पाई है। यहां तक कि पार्क में लगाए गए पौधे भी दम तोड़ रहे है।

Tags

Next Story