हावड़ा-बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन रेवाड़ी में रुकेगी

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी
रेलवे ने हावड़ा-बीकानेर-हावडा साप्ताहिक सुपरफास्ट वाया डानकुनि व भागलपुर-अजमेर-भागलपुर, रेवाड़ी स्टेशन से संचालन करने का निर्णय लिया है। 12 व 15 अप्रैल से चलने वाली स्पेशल ट्रेन रेवाड़ी स्टेशन पर तीन मिनट का ठहराव करेंगी। हावड़ा से चलने वाली टे्रन सुबह 11:46 व बीकानेर से चलने वाली ट्रेन दोहपर 12.50 पर रेवाड़ी स्टेशन पहुंचेगी तथा तीन मिनट ठहराव कर आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी गौरव गौड़ ने बताया कि गाड़ी संख्या 02371, हावडा-बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन 12 अप्रैल से 28 जून तक हावडा से प्रत्येक सोमवार को सुबह 8.15 बजे चलकर अगले दिन 17.55 बजे बीकानेर पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02372, बीकानेर-हावडा साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन रेलसेवा 15 अप्रैल से एक जुलाई तक बीकानेर से प्रत्येक गुरूवार को सुबह 6.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 16.50 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS