हावडा-रेवाडी-बाडमेर साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन फिर से होगी शुरू

उत्तर-पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए जल्द ही हावड़ा-रेवाड़ी-बाड़मेर-हावड़ा साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा का संचालन फिर से शुरू किया जाएगा। यह रेल सेवा पूरी तरह से आरक्षित होगी। ट्रेन का संचालन दिसंबर से फिर शुरू होगा। दिसंबर में यह ट्रेन दोनों तरफ से चार-चार ट्रिप करेगी। यह ट्रेन वाया जोधपुर, रतनगढ़, सादुलपुर, रेवाड़ी और दिल्ली चलेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल के अनुसार गाड़ी संख्या-02323 हावड़ा-बाड़मेर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा 4 से 25 दिसंबर के बीच 4 ट्रिप करेगी। यह प्रत्येक शुक्रवार को हावड़ा से शाम को 6:50 बजे रवाना होकर रविवार को सुबह 7:05 बजे बाड़मेर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या-02324 बाड़मेर-हावड़ा साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा 9 से 30 दिसंबर तक के बीच 4 ट्रिप करेगी। इस अवधि में यह प्रत्येक बुधवार को बाड़मेर से दोपहर 3:55 बजे रवाना होकर शुक्रवार को सुबह 5:50 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
यह रहेगा ट्रेन का रूट
यह ट्रेन आसनसोल, धनबाद जंक्शन, कोडरमा, गया जंक्शन, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, दिल्ली, रेवाड़ी, सादुलपुर, चूरू, रतनगढ़, सुजानगढ़, लाडनूं, डीडवाना, छोटी खाटू, जोधपुर, समदड़ी और बालोतरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
कई ट्रेनों के समय में बदलाव
उत्तर-पश्चिम रेलवे द्वारा एक दिसंबर से कुछ ट्रेनों के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया है। उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क सुनील बेनीवाल के अनुसार गाड़ी संख्या 02065, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट (सप्ताह में 05 दिन) स्पेशल रेलसेवा अजमेर से 1 दिसंबर से सुबह 05:40 बजे रवाना होकर 11:35 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी।
इसी प्रकार 02066, दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर सुपरफास्ट (सप्ताह में 05 दिन) स्पेशल एक दिसंबर से दिल्ली सराय रोहिल्ला से दोपहर बाद 04:15 बजे रवाना होकर रात 10:15 बजे अजमेर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 02481 जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट स्पेशल प्रतिदिन जोधपुर से एक दिसंबर से शाम 06:45 बजे रवाना होकर अगले दिन तड़के 05:20 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी।
इसी प्रकार 02482 दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर सुपरफास्ट स्पेशल प्रतिदिन दिल्ली सराय रोहिल्ला से एक दिसंबर से रात्रि 11:10 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 10.05 बजे जोधपुर पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 09609 उदयपुर सिटी-हरिद्वार त्रि-साप्ताहिक स्पेशल उदयपुर से तीन दिसंबर से दोपहर 01:05 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 08:45 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। इसी प्रकार 09610 हरिद्वार-उदयपुर सिटी त्रि-साप्ताहिक स्पेशल हरिद्वार से एक दिसंबर से शाम सात बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर बाद 03:55 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS