HSSC चेयरमैन बोले- मुझे दी जा रही गोली मारने की धमकी, गृह मंत्री विज का जवाब- पुलिस को शिकायत दें

HSSC चेयरमैन बोले- मुझे दी जा रही गोली मारने की धमकी, गृह मंत्री विज का जवाब- पुलिस को शिकायत दें
X
चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने कहा कि मुझे और आयोग में कर्मियों को धमकी देने वाले लोग आयोग के निष्पक्षता से भर्ती करने के मार्ग को विचलित करने की साजिश रच रहे हैं। इस पर विज ने कहा कि यह गंभीर मामला है, इसलिए बिना विलंब करें शिकायत दर्ज कराएं, ताकि पुलिस एक्शन ले सके।

योगेंद्र शर्मा. चंडीगढ़

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ( Haryana Staff Selection Commission ) के चेयरमैन भोपाल सिंह ( hssc chairman bhopal singh ) ने जहां उन्हें और उनके स्टाफ को भर्ती माफियाओं द्वारा गोली मार देने की धमकी की बात की पुष्टि की है, वहीं उन्होंने कहा कि इस संबंध में सारा मामला सरकार के संज्ञान में डाल दिया गया है। हालांकि इस संबंध में उन्होंने फिलहाल कोई लिखित शिकायत पंचकूला पुलिस को नहीं सौंपी है, जिसको लेकर फिलहाल वे विचार मंथन में जुटे हुए हैं। दूसरी ओर पूरे मामले को लेकर गृहमंत्री अनिल विज ( home minister anil vij ) ने कहा कि मीडिया की खबरों से उनके संज्ञान में मामला आया है लेकिन इस संबंध में पुलिस के पास कोई शिकायत नहीं है। विज ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है, इसलिए बिना विलंब किए शिकायत दर्ज करानी चाहिए, ताकि पुलिस एक्शन ले सके।

बुधवार को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ( hssc ) के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने पूछे जाने पर कहा कि हां, मुझे भी नकल और फर्जीवाड़े जैसे मामलों में शामिल लोग जान से मारने की धमकी दे रहे है। इसी तरह से आयोग में काम करने वलों को भी धमकियां मिल रहीं हैं। चेयरमैन खदरी ने यहां तक कहा है कि उन्हें और कर्मियों को धमकी के साथ-साथ में पैसे का लालच भी दिया जा रहा है। चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने कहा कि मुझे और आयोग में कर्मियों को धमकी देने वाले लोग आयोग के निष्पक्षता से भर्ती करने के मार्ग को विचलित करने की साजिश रच रहे हैं। भोपाल सिंह खदरी ने कहा कि वे इस तरह की धमकियों के सामने डरने और झुकने वाले नहीं हैं।

युवा बहकावे में ना आएं : खदरी

चेयरमैन ने कहा कि हरियाणा के युवा किसी तरह के बहकावे और झांसे में नहीं आएं केवल मेरिट ही नौकरी का आधार है। खादरी ने कहा गलत तरीके से भर्ती किए जाने वाले दि न हरियाणा में पूरी तरह से लद चुके हैं, जो युवा पैसे के बलबूते पर नौकरी चाहते हैं। इस तरह के युवा पैसा किसी और बिजनेस में निवेश करें किसी के झांसे में नहीं आएं। चेयरमैन का दावा है कि पूरा घटनाक्रम सरकार के संज्ञान में ला दिया और पुलिस के उच्चाधिकारियों को धमकियां मिलने के पुख्ता साक्ष्य भी दे चुके हैं। भर्ती माफिया उन 125 लोगों को भी छोड़ने और किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं करने का दबाव बना रहा है, जिन्हें पुलिस भर्ती के दौरान वास्तविक युवाओं के स्थान पर फर्जीवाड़ा करते हुए पकड़ा है।

हरियाणा पुलिस और सीआईडी के अफसरों ने सुरक्षा के लिए कई कदम उठाए

दूसरी तरफ इस तरह की धमकियों और आयोग की ओऱ से इस बारे में मीडिया को अवगत कराने के बाद में हरियाणा पुलिस और सीआईडी के अफसरों ने चौकसी व सुरक्षा के लिए कईं कदम उठा दिए हैं। चेयरमैन भोपाल सिंह और कर्मियों, अधिकारियों को लेकर सुरक्षा का पहरा बढ़ा दिया गया है। खुद गृहमंत्री विज का कहना है कि इस तरह के तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा और पूरी सुरक्षा कर्मियों, अफसरों को दी जाएगी। पुलिस इस जांच में जुट गई है। धमकियों में जिन फोन नंबरों का इस्तेमाल हो रहा है, वे कहां किन लोगों के हैं। कहीं इन लोगों का कोई लंबा सिंडिकेट काम तो नहीं कर रहा। आयोग चेयरमैन का दावा है कि आयोग अभी तक 85 हजार से अधिक भर्तियां कर चुका है। इसके अलावा 50 हजार नई भर्तियों की प्रक्रिया आरंभ होने जा रही है। राज्य में 86 भर्तियों में अनियमितताएं पकड़कर भर्ती रैकेट पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है।

Tags

Next Story