HSSC की परीक्षाओं से युवाओं का मोह भंग : मात्र इतने उम्मीदवारों ने दी दुर्गा वाहिनी और सहायक रेवेन्यू लिपिक भर्ती परीक्षा

चंडीगढ़। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ( Haryana Staff Selection Commission ) की ओऱ से रविवार को दुर्गा वाहिनी भर्ती परीक्षा ( Durga Vahini Exam ) का आयोजन शांतिपूर्ण ढ़ंग से हुआ। किसी भी परीक्षा केंद्र से कोई छुटपुट घटना की भी सूचना नहीं मिली। महिला पुलिस की इस भर्ती के लिए 45 फीसदी उम्मीदवार ही परीक्षा देने पहुंचे। दोपहर बाद में सहायक रेवेन्यू लिपिक ( assistant revenue clerk exam ) के लिए परीक्षा में फार्म भरने वालों की संख्या 50 हजार के पार थी लेकिन इसमें परीक्षा देने वालों की संख्या 25 फीसदी तक ही सिमटी रही।
यहां पर बता दें कि हरियाणा पुलिस ( Haryana Police ) में महिला सिपाही दुर्गा शक्ति वाहिनी की लिखित परीक्षा का आयोजन रविवार को कराने के कार्यक्रम रखा गया था। रविवार को लिखित परीक्षा सुबह की पाली में शांति के साथ हुई। परीक्षा का आयोजन कड़ी सुरक्षा और कैमरे की नजर के साथ 11 जिलों में कराया गया, जिसमें पुलिस का पहरा लगा हुआ था। इसके अलावा जैमर और केंद्रों के बाहर भी कड़ी सुरक्षा का इंतजाम जिला प्रशासन की ओऱ से किया गया था।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खादरी ( Bhopal Singh Khadri ) ने इस बात पर संतोष जताया कि पूरे प्रदेश के 11 जिलों में शांति के साथ में परीक्षा हुई है। उन्होंने स्वीकार किया कि 45 फीसदी हाजिरी हुई है। परीक्षा का आयोजन सुबह 10:30 बजे से लेकर 12:00 बजे तक हुआ। दुर्गा शक्ति वाहिनी इस इस विशेष भर्ती के लिए वैकल्पिक प्रश्न लिखित परीक्षा में पूछे गुए और 11 जिलों में इस परीक्षा का आयोजन रखा गया था। भारी सुरक्षा के पहरे और तलाशी आदि के बाद ही परीक्षार्थियों को अंदर जाने दिया जा रहा था।
आयोग की ओर से परीक्षाओं में परीक्षा केंद्र के आसपास जैमर बायोमेट्रिक मशीनें लगाकर चौकसी बरती गई थी। परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी का खास इंतजाम किया गया। परीक्षा पर प्रदेश मुख्यालय पंचकूला में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ऑफिस के अंदर कंट्रोल रूम से भी नजर रखी जा रही थी। आयोग चेयरमैन और प्रशासनिक अधिकारी रविवार को होने वाली परीक्षा को लेकर दिन भर नजर रखे हुए थे। कईं सदस्यों ने जिलों में केंद्रों पर निरीक्षण भी किया।
शाम को हुई राजस्व सहायक लिपिक की परीक्षा
दोपहर बाद में रेवेन्यू सहायक लिपिक पद के लिए परीक्षा का आय़ोजन किया गया था। जिसमें भी वैकल्पिक प्रश्न रखे गए थे। पचास पदों के लिए वैसे, तो पचास हजार से ज्यादा युवाओं ने फार्म भरे थे। लेकिन इस परीक्षा में हाजिरी पच्चीस फीसदी ही रही है। औसतन हाजिरी पचास फीसदी व इसके ऊपर रहती है। लेकिन कम उपस्थिति के कारणों पर आयोग बाद में मंथन करेगा। यह परीक्षा तीन बजे से साढ़े चार बजे तक हुई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS