HSSC TGT Recruitment 2022: हरियाणा में TGT टीचर के 7471 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें कितनी होगी सैलरी

HSSC TGT Recruitment 2022: हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने टीजीटी टीचरों के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती के माध्यम से टीजीटी शिक्षकों के पद पर भर्तियां होने वाली है। बता दें कि इस भर्ती के माध्यम से कुल 7471 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्तियां की जाएंगी। इस भर्ती प्रक्रिया में जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वो HSSC की अधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि इस भर्ती परीक्षा में केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन भरा जा सकता है। जो भी उम्मीदवार सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए यह शानदार मौका है। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए उम्मीदवार 5 अक्टूबर यानी आज से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 अक्टूबर है वहीं फीस जमा करने की आखिरी तारीख 28 अक्टूबर 2022 है।
HSSC TGT Recruitment 2022: कैसे करें आवेदन
– आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले HSSC की अधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाना है
– यहां होमपेज पर रिक्रूटमेंट सेक्शन टैब को क्लिक करें
– इसके बाद RECRUITMENT REGARDING VARIUOS TGT TEACHERS, HARYANA के टैब पर क्लिक करें
– अब अगले चरण में उम्मीदवार अपने मोबाइल नंबर और ईमेल के जरिए रजिस्ट्रेशन करें
– इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को अच्छे से भर लें
–अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन प्रक्रिया को कंप्लीट कर लें
Haryana TGT Teacher Job 2022: आवेदन शुल्क
हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया फीस जमा करने के बाद ही पूरी मानी जाएगी। आवेदन करने वाले जनरल, ईडब्ल्यूएस और अन्य राज्यों के पुरुष उम्मीदवारों को बतौर 150 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं रिजर्वेशन कैटेगरी को केवल 35 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। वहीं महिला उम्मीदवारों के लिए 75 रुपये का आवेदन शुल्क निर्धारित किए गए है।
TGT Teacher Eligibility: योग्यता
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में कम से कम 50 फीसदी अंक के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी जरूरी है। साथ ही BEd, DElEd, BTC, JBT या DEd की डिग्री रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं। इसके साथ ही आवेदनकर्ताओं के पास HTET सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।
TGT Teacher Age: आयुसीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवार ध्यान दें कि आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 42 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। वहीं एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग समेत अन्य आरक्षित वर्ग के लोगों को आयु सीमा में छूट दी गई हैं।
TGT Teacher Salary: वेतनमान
इन पदों पर चुने गए उम्मीदवारों को बतौर वेतन ग्रेड पे 4600 रुपये के अनुसार वेतन दिया जाएगा। वहीं उम्मीदवारों को हर महीने 9300 रुपये और 34800 रुपये तक बेसिक सैलरी दी जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS