Hssc Police Exam : पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा कल और परसों, अभ्यर्थियों के लिए ये निर्देश जानना जरूरी

Hssc Police Exam : पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा कल और परसों, अभ्यर्थियों के लिए ये निर्देश जानना जरूरी
X
परीक्षा दो चरणों में होगी। पहला चरण प्रात: 10:30 से 12:30 बजे तक का रहेगा जिसमें परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर 8:30 से 9:30 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा।

हिसार। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 7 व 8 अगस्त को आयोजित की जाने वाली पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। परीक्षा दो चरणों में होगी। पहला चरण प्रात: 10:30 से 12:30 बजे तक का रहेगा जिसमें परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर 8:30 से 9:30 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा। इसी प्रकार सायं 3 से 4:30 बजे तक आयोजित की जाने वाली परीक्षा के लिए परीक्षार्थी बाद दोपहर 1 से 2 बजे तक परीक्षा केंद्र पर प्रवेश कर सकेंगे। परीक्षा केंद्र में अभ्यार्थी पेन, पेंसिल, घड़ी, बेल्ट, मोबाईल किसी प्रकार का उपकरण ले जाने पर पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगी।

नहीं लिए जाएंगे एडमिड कार्ड

परीक्षार्थियों से इस बार एडमिट कार्ड नहीं लिए जाएंगे उनकी वेरिफिकेशन आधार कार्ड/बायोमीट्रिक प्रणाली के जरिए की जाएगी। जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 के दृष्टिगत निर्धारित किए गए मापदंडों की पालना करना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थियों की वीडियोग्राफी मास्क उतरवाकर करवानी सुनिश्चित की जाएगी।

परीक्षा केंद्रों पर सीसी टीवी व वीडियोग्राफी की रहेगी व्यवस्था

परीक्षा केंद्रों में दोपहर एक बजे से दो बजे तक परीक्षार्थी प्रवेश कर सकेंगें। परीक्षा सायं तीन बजे से साढ़े चार बजे तक आयोजित करवाई जाएगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर, सीसीटीवी कैमरे तथा वीडियोग्राफी की व्यवस्था रहेगी ताकि किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो। परीक्षा केंद्रों में मोबाइल फोन, हैंडबैग समेत अन्य अनावश्यक चीजें लेकर प्रवेश करने पर पूर्ण पाबंधी रहेगी।

परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू रहेगी

परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू रहेगी। सभी फोटो स्टेट की दुकानें परीक्षा के दौरान बंद रहंेगी। परीक्षा केंद्रों के आसपास के सभी टावर दो घंटे के लिए बंद रखे जाएंगे। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए बसों की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी।


Tags

Next Story