ठेकेदार का बिल पास करने की एवज में HSVP का जेई 50 हजार की रिश्वत लेता गिरफ्तार

ठेकेदार का बिल पास करने की एवज में HSVP का जेई 50 हजार की रिश्वत लेता गिरफ्तार
X
समालखा कस्बे के गांव चुलकाना के रहने वाले राजेश कुमार ने विजिलेंस को शिकायत दी थी। जिसमें बताया कि एचएसवीपी में कार्यरत जेई सुनील मेहला उससे लगातार रिश्वत मांग रहा है।

पानीपत। पानीपत में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के एक्सईएन कार्यालय में कार्यरत जूनियर इंजीनियर सुनील मेहला को विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। आरोपी जेई एक ठेकेदार से बिल पास करवाने की एवज में 50 हजार रुपये की डिमांड कर रहा था। जिसे रंगे हाथ टीम ने धर दबोचा। आरोपी के खिलाफ करनाल राज्य चौक्सी ब्यूरो थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार समालखा कस्बे के गांव चुलकाना के रहने वाले राजेश कुमार ने विजिलेंस को शिकायत दी थी। शिकायत में बताया था कि एचएसवीपी में कार्यरत जेई सुनील मेहला उससे लगातार रिश्वत की मांग कर रहा था। जेई उसके द्वारा किए गए काम के बिल पास करवाने की एवज में यह रुपए मांग रहा था। वह जेई को इसके लिए टालता रहा मगर रुपए न मिलने पर उसके बिल पास नहीं हो रहे थे। जिसके बाद उसने इसकी शिकायत विजिलेंस को दी। शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को सुनील मेहला को 50 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

Tags

Next Story