HTET : बायोमीट्रिक वेरिफिकेशन के लिए बोर्ड ने दिया एक और मौका

HTET :  बायोमीट्रिक वेरिफिकेशन के लिए बोर्ड ने दिया एक और मौका
X
परीक्षार्थियों के परिणाम (Result) में आंशिक सुधार या संशोधन होने की वजह से ऐसे परीक्षार्थियों का परिणाम बायोमीट्रिक वेरिफिकेशन न होने के कारण (रिजल्ट लेट डयू टू बायोमीट्रिक वेरीफीकेशन) रूका हुआ है तथा इनकी सूची बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है।

चण्डीगढ़। हरियाणा में नंवबर-2019 में आयोजित की गई हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) का परिणाम घोषित होने के पश्चात कुछ परीक्षार्थियों के परिणाम में आंशिक सुधार या संशोधन हुआ था और ऐसे परीक्षार्थियों को बायोमीट्रिक वेरिफिकेशन (Biometric Verification) प्रक्रिया पूर्ण करने का एक ओर अवसर प्रदान किया जा रहा है ताकि ऐसे सभी परीक्षार्थियों का परिणाम घोषित (Result declared) किया जा सके।

इस संबंध में जानकारी देते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि कुछ परीक्षार्थियों के परिणाम में आंशिक सुधार या संशोधन होने की वजह से ऐसे परीक्षार्थियों का परिणाम बायोमीट्रिक वेरिफिकेशन न होने के कारण (रिजल्ट लेट डयू टू बायोमीट्रिक वेरिफिकेशन) रुका हुआ है तथा इनकी सूची बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है।

उन्होंने बताया कि बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध सूची में वर्णित परीक्षार्थी ही 18 जुलाई से 31 जुलाई, 2020 के दौरान प्रात: 9.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक अध्यापक भवन, बोर्ड मुख्यालय, भिवानी में उपस्थित होकर अपनी बायोमीट्रिक वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण करवा सकते हैं।

उन्होंने आगे बताया कि ऐसे परीक्षार्थी उक्त वर्णित तिथियों में उपस्थित होकर अपनी बायोमीट्रिक वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण करना सुनिश्चित करें और कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत ऐसे परीक्षार्थियों को सोशल डिस्टेंस एवं मास्क पहनना अनिवार्य होगा।

Tags

Next Story