हरियाणा बोर्ड का HTET परीक्षार्थियों को झटका : आपत्ति जताने पर एक प्रश्न पर देना होगा 1 हजार रुपये शुल्क

हरियाणा बोर्ड का HTET परीक्षार्थियों को झटका : आपत्ति जताने पर एक प्रश्न पर देना होगा 1 हजार रुपये शुल्क
X
हालांकि शिक्षा बोर्ड आपत्ति दर्ज करवाने वाले की आपत्ति सही पाई जाती है तो उसके पैसे वापस देगा, लेकिन अगर आरोप गलत साबित होते हैं तो उसके पैसे बोर्ड जब्त कर लेगा।

हरिभूमि न्यूज : भिवानी

हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा ( एचटेट ) में प्रश्न-उत्तर पर आपत्ति दर्ज कराने वाले परीक्षार्थियों को बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा ने झटका दे दिया है। अब आवेदक को एक प्रशन-उत्तर पर आपत्ति दर्ज करवाने पर एक हजार रुपये हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में जमा करवाने होंगे। ज्यादा प्रश्नों पर आपत्ति होने पर ज्यादा राशि जमा करवानी होगी। हालांकि शिक्षा बोर्ड आपत्ति दर्ज करवाने वाले की आपत्ति सही पाई जाती है तो उसके पैसे वापस देगा, लेकिन अगर आरोप गलत साबित होते हैं तो उसके पैसे बोर्ड जब्त कर लेगा। परीक्षार्थियों में शुल्क को लेकर रोष व्याप्त है।

आपत्ति दर्ज कराने की सात दिसम्बर अंतिम तारीख तय की

आपत्ति दर्ज कराने के लिए लास्ट डेट 7 दिसंबर तय की गई है। बोर्ड ने 5 दिसंबर से परीक्षार्थियों से आपत्तियां मांगी हैं। अभ्यर्थी बोर्ड मुख्यालय या आधिकारिक वेबसाइट पर आंसर शीट को लेकर अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा ने हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 के लिए आंसर शीट जारी कर दी है। एचटेट की लिखित परीक्षा 3 दिसंबर और 4 दिसंबर को आयोजित की गई थी। उक्त परीक्षा देने वाले उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर आंसर शीट देख सकते हैं।

3 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा

राज्य में हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 3 दिसंबर से शुरू हुई थी। इसमें लेवल 1, 2 व 3 की परीक्षा हुई। जिसके लिए प्रदेश भर में कुल 504 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां 3 लाख 5 हजार 717 परीक्षार्थी परीक्षा दी। परीक्षा केंद्रों में नकल रोकने की कड़ी निगरानी के लिए बोर्ड 172 उड़नदस्तों का गठन किया गया था।

क्या कहते हैं शिक्षा बोर्ड चेयरमैन

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. वीपी यादव ने बताया कि हाल ही में हुई एचटेट की परीक्षा के तीनों स्तरों की परीक्षा अनसवर- की अपलोड की गई है। परीक्षार्थियों से प्रशन-उत्तर में कोई आपत्ति है तो भी उनसे मांगी गई है। कोई भी परीक्षार्थी एक प्रशन-उत्तर पर आपत्ति दर्ज करवाता है तो उस परीक्षार्थी या आवेदन को एक हजार रुपये शिक्षा बोर्ड में जमा करवाने होंगे। अगर ज्यादा प्रशनों पर आपत्ति दर्ज करवाता है तो ज्यादा फीस जमा करवानी होगी। अगर उसकी आपत्ति सही निकलती है तो उसकी फीस वापस कर दी जाएगी,लेकिन आरोप लगत साबित होता है तो उसके पैसे बोर्ड जब्त करेगा।

Tags

Next Story