Htet Exam : पहले दिन 70733 अभ्यर्थियों ने दी एचटेट लेवल-3 की परीक्षा, नकल के इतने केस पकड़े

भिवानी। प्रदेशभर में व्यापक पैमाने पर अभूतपूर्व प्रबन्धों के चलते आज हरियाणा अध्यापक पात्रता ( एचटेट लेवल-3 ) की परीक्षा 244 केन्द्रों पर संचालित हुई, इनमें 70,733 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए। बोर्ड मुख्यालय पर स्थापित अत्याधुनिक तकनीकों से युक्त हाई-टैक कंट्रोल रूम से प्रदेशभर के सभी एचटेट परीक्षा केंद्रों की लाइव मॉनिटरिंग सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से बोर्ड के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सचिव तथा स्पेशल टीमों द्वारा पूर्ण निगरानी की।
प्रदेश में अनुचित साधन प्रयोग के 8 मामले रोहतक, नारनौल, फतेहाबाद, नूंह और जींद में पकड़े गए, जिनके विरूद्घ कार्रवाई की जाएगी। इन परीक्षाओं में प्रदेशभर में गठित 178 उडऩदस्तों द्वारा अति-प्रभावी निरीक्षण कार्य किया गया है। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह व सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र में दाखिल होने से पहले तीन चरणों में तलाशी ली गई तथा कागजात की जांच की गई। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों के केंद्र में प्रवेश से पहले प्रथम चरण में उसकी मैटल डिटेक्टर से तलाशी ली गई और उसके बाद बायोमैट्रिक प्रणाली के माध्यम से अभ्यर्थियों की बाई आंख की स्क्रीनिंग करने के बाद तीसरे चरण में उनके कागजात जांचे गए हैं। सभी अभ्यर्थियों की वीडियोग्राफी करवायी गई। सभी परीक्षा केन्द्रों पर जैमर व सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गई। उन्होंने यह भी बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर अति-प्रभावी उडऩदस्तों द्वारा कड़ी निगरानी रखी गई।
अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने रविवार को प्रविष्ट होने वाले सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी हैं तथा उनसे पुरज़ोर अपील करते हुए कहा कि वे धुंध के मौसम को देखते हुए परीक्षा आरम्भ होने से 2 घण्टे 10 मिनट पहले परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें व अनुचित साधनों के प्रयोग किए बिना परीक्षा दें और परीक्षा व शिक्षा की गरिमा बरकरार रखने में अपना योगदान दें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS