HTET Exam 2022 : 12 व 13 नवम्बर को आयोजित होगी हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी (Board of School Education Haryana) द्वारा इस वर्ष हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2022 (HTET Exam 2022) का आयोजन 12 व 13 नवम्बर, 2022 को करवाया जाएगा। इस बारे में हरियाणा सरकार से अनुमति प्राप्त हो गई है तथा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर दी जाएगी। यह जानकारी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बोर्ड के 54वें स्थापना दिवस पर दी।
उन्होंने आगे यह भी बताया कि बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा शिक्षा के उत्थान एवं विद्यार्थियों के कल्याण से जुड़ी अति महत्वकांक्षी 'बुनियाद योजना' शुरू की गई है जिसके तहत प्रदेश भर में प्रथम चरण में 3000 छात्र-छात्राओं को बुनियाद सेंटरों के माध्यम से ऑनलाइन कोचिंग दी जाएगी। इस कार्यक्रम के तहत सरकारी विद्यालयों में पढऩे वाले विद्यार्थियों की शिक्षा की बुनियाद को मजबूत करके किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना, एनटीएसई व अन्य टेंलेट सर्च प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क तैयारी करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार की इस योजना से विद्यार्थियों का भविष्य सुदृढ़ होगा, जिससे वह आगे रोजगार पाने में सक्षम बनेंगे।
हरियाणा सरकार द्वारा इस वर्ष 'हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2022' का आयोजन 12 व 13 नवम्बर, 2022 को करवाया जाएगा।
— CMO Haryana (@cmohry) September 8, 2022
इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर दी जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS