हरियाणा पंचायत चुनाव में उलझी HTET परीक्षा, 12 नवंबर को सरपंच इलेक्शन और उसी दिन एचटेट Exam

हरिभूमि न्यूज : भिवानी
करीब दो सप्ताह पहले सभी तरह की परीक्षाओं की तिथियों के जांचने के बाद शिक्षा बोर्ड ने एचटेट की परीक्षा 12 व 13 नवम्बर को करवाए जाने का फैसला लिया। जिसको लेकर शिक्षा बोर्ड ने अपनी तैयारी भी शुरू कर ली थी, लेकिन शुक्रवार को चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 9 नवम्बर व 12 नवम्बर को करवाए जाने की घोषणा कर दी। हालांकि अभी इस बारे में शिक्षा बोर्ड की तरफ से कोई रूझान नहीं आया है, लेकिन चुनाव व एचटेट की परीक्षा एक ही दिन होने के बावजूद शिक्षा बोर्ड ने तिथियों को लेकर मंथन करना शुरू कर दिया है।
बताते हैं कि शिक्षा बोर्ड ने विगत में सीटेट व एसएस बोर्ड की परीक्षाओं की तिथियों की जानकारी ली थी। जानकारी लेने के बाद शिक्षा बोर्ड ने एचटेट के तीनों स्तरों की परीक्षा 12 व 13 नवम्बर को कराए जाने का फैसला लिया था। फैसले के बाद शिक्षा बोर्ड ने भी एचटेट की परीक्षा को लेकर तैयारी शुरू की थी। तभी से शिक्षा बोर्ड में बैठकों का दौर जारी है। शुक्रवार को चुनाव आयोग ने पंचायत के दूसरे चरण के चुनावों की तिथियां घोषित करने के बाद स्थिति उलझन वाली बन गई।
चुनाव आयोग ने हरियाणा पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में जिला परिषद व पंचायत समिति के सदस्यों का चुनाव 9 नवम्बर को तथा पंच व सरपंचों का चुनाव 12 नवम्बर को करवाए जाने की घोषणा की है। 12 नवम्बर को पंच व सरपंचों के चुनाव तथा इसी दिन एचटेट के पहले स्तर की परीक्षा भी आयोजित होगी। ऐसे में किस तरह से परीक्षा का आयोजन हो सकता है। फिलहाल एचटेट की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की नजर शिक्षा बोर्ड के फैसले पर टिकी है। शिक्षा बोर्ड एचटेट की परीक्षा की तिथियों में कोई फेरबदल करता है या फिर पहले घोषित तिथियों को ही एचटेट की परीक्षा करवाता है।
तीन लाख से ज्यादा परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
अभी तक सात साल ही एचटेट की वैधता होने के चलते इस बार बीते साल की अपेक्षा ज्यादा परीक्षार्थियों ने पंजीकरण करवाया है। शिक्षा बोर्ड द्वारा निर्धारित तिथि तक करीब तीन लाख से ज्यादा आवेदकाें ने अपना आवेदन बोर्ड की साइट पर जमा करवाया। जबकि बीते एचटेट की परीक्षा में यह आंकड़ा करीब पौने दो लाख के आसपास था। वह परीक्षा 18 व 19 दिसम्बर 2021 में हुई थी। माना जा रहा है कि सरकार द्वारा एचटेट की वैधता आजीवन न करने की वजह से इस बार एचटेट की परीक्षा देने वालाें की संख्या में इजाफा हुआ है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS