Htet Exam : हरियाणा बोर्ड ने बदली एचटेट परीक्षा की डेट, जानें अब कब होगा एग्जाम

Htet Exam : हरियाणा बोर्ड ने बदली एचटेट परीक्षा की डेट, जानें अब कब होगा एग्जाम
X
पंचायत चुनावों के कारण परीक्षा की तारीख में बदलाव किया गया है। अब से पहले बोर्ड उक्त परीक्षा 12 व 13 नवम्बर को करवाई जानी थी। परंतु 12 नवम्बर को हरियाणा में दूसरे चरण का पंचायत चुनाव है।

भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा अध्यापक पात्रता परीक्षा ( एचटेट ) अब 3 व 4 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। पंचायत चुनावों के कारण परीक्षा की तारीख में बदलाव किया गया है। अब से पहले बोर्ड उक्त परीक्षा 12 व 13 नवम्बर को करवाई जानी थी। परंतु 12 नवम्बर को हरियाणा में दूसरे चरण का पंचायत चुनाव है।

पंचायत चुनाव तथा एचटेट की परीक्षा एक ही दिन थी। चुनाव की तिथि को टालने के लिए अब हरियाणा शिक्षा बोर्ड एचटेट की परीक्षा 3 व 4 दिसंबर को करवाएगा। शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन वीपी यादव ने बताया कि सरकार की तरफ से निर्देश मिलने के बाद दोनों तिथियां तय की गई हैं। इस परीक्षा में प्रदेश के 3 लाख पांच हजार 717 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।




Tags

Next Story