HTET परीक्षा परिणाम : तीनों लेवल में 1313 ही उत्तीर्ण, इनमें अकेले 832 महिला शामिल

- एचटेट तीनों लेवल की फाइनल उत्तरकुंजी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर कर दी अपलोड
- महेंद्रगढ़ जिले के 12 हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने दी थी परीक्षा
Narnaul : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से आयोजित की गई हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2023 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। लेवल-एक, दो व तीन से जुड़े महेंद्रगढ़ जिला के 12 हजार 143 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए है। इसमें पुरूषों के मुकाबले करीब दो गुना महिला परीक्षार्थी पास हुई है।
जिला से इस परीक्षा के लेवल-एक (पीआरटी) में 1966 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें 352 पास हुए जिनमें 129 पुरूष व 223 महिला शामिल है। इस तरह लेवल वन में कुल 17.9 प्रतिशत ही परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। लेवल-दो (टीजीटी) में 6242 में से 712 ने उत्तीर्ण की। इनमें 276 पुरूष व 436 महिला शामिल है। इस श्रेणी में महज 11.4 फीसदी ही पास हुए है। वहीं लेवल-तीन (पीजीटी) में 3935 में से 249 परीक्षार्थी ने यह परीक्षा पास की। इनमें 76 पुरूष व 173 महिला वर्ग शामिल है। इस तरह इस परीक्षा में महज 6.33 प्रतिशत ही उत्तीण हुए है।
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव व सचिव ज्योति मित्तल ने बताया कि एचटेट तीनों लेवल की फाईनल उत्तरकुंजी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है, जिन अभ्यर्थियों की आपत्तियां सही पाई गई है उन सभी का शुल्क शीघ्र ही वापिस कर दिया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि अभ्यर्थियों से तीनों लेवल के भाषा भाग हिन्दी व अंग्रेजी के प्रश्र संख्या 31 से 60 को निर्धारित पाठ्यक्रम से न होने बारे कुछ प्रश्रों/उतरों(विकल्पों) के सम्बन्ध में आपत्तियां प्राप्त हुई, जिन्हें सम्बन्धित विषय-विशेषज्ञों द्वारा जांच करवाया गया। जांच उपरान्त पाया गया कि कोई भी प्रश्र पाठ्यक्रम से बाहर नहीं पुछा गया था केवल भाषा भाग हिन्दी व अंग्रेजी के सभी प्रश्र व्याकरण से पूछे गए है।
बोर्ड सचिव ने बताया कि अभ्यर्थियों के हित को देखते हुए बोर्ड द्वारा एचटेट के तीनों लेवल के परिणाम में भाषा भाग हिन्दी व अंग्रेजी के कुल 30 अंकों में से प्राप्त अंको को छोड़कर शेष 120 अंकों में से अभ्यथियों द्वारा अर्जित किए गए अंकों की जो भी औसत अनुपात रही उसी औसत अनुपात आधार पर अभ्यर्थियों को भाषा भाग हिन्दी व अंग्रेजी के 30 अंकों में से अंक परिणाम में दिए गए और जिन अभ्यर्थियों ने भाषा भाग हिन्दी व अंग्रेजी (प्रश्र संख्या 31 से 60) में से औसत अनुपात से अधिक अंक प्राप्त किए गए, ऐसे अभ्यर्थियों के प्राप्तांक ही परिणाम में दिए गए हैं ताकि किसी भी अभ्यर्थी का किसी प्रकार का कोई नुकसान न हो।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS