यूथ फेस्टिवल पर GJU यूनिवर्सिटी में जमकर हुड़दंग, विद्यार्थियों ने स्टेज पर दिया धरना, ग्रिल और कुर्सियां तोड़ी

यूथ फेस्टिवल पर GJU यूनिवर्सिटी में जमकर हुड़दंग, विद्यार्थियों ने स्टेज पर दिया धरना, ग्रिल और कुर्सियां तोड़ी
X
मामला विवि के छात्र सचिन सोनी की बुलेट बाइक को इपांउड करने और 21 हजार 500 रुपये का चालान काटने से जुड़ा था। चालान के गुस्साए छात्र यूथ फेस्टिवल के मुख्य स्टेज पर पहंुच गए और धरना लगाकर बैठ गए।

हिसार। हिसार की गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में मंगलवार को यूथ फेस्टिवल का आगाज भारी हंगामे और वीसी मुर्दाबाद के नारों के साथ हुआ। मामला विवि के छात्र सचिन सोनी की बुलेट बाइक को इपांउड करने और 21 हजार 500 रुपये का चालान काटने से जुड़ा था। चालान के गुस्साए छात्र यूथ फेस्टिवल के मुख्य स्टेज पर पहंुच गए और धरना लगाकर बैठ गए। इस दौरान प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों ने विवि के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। इतना ही नहीं विद्यार्थियों ने कुलपति व विवि प्रशासन के लिए खिलाफ जमकर नारेेबाजी की। भड़के छात्रों ने सभागार में लगी ग्रिल और कुछ कुर्सियां भी तोड़ दी।

सभागार में मौजूद भारी भीड़ के बीच कुछ युवाओं ने अग्निश्मन यंत्र चला दी जिससे सभागार में धुंआ हो गया। हुटिंग करते हुए कागज भी जला दिए। इस प्रदर्शन के कारण मेन स्टेज पर होने वाली सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दो घंटे तक बाधित रही। वहीं दूसरी और मुख्य सभागार में हजारों की संख्या में मौजूद विद्यार्थियों ने ऑडिटोरियम में जमकर उत्पात भी मचाया। सभागार में मौजूद जीजेयू के प्रोक्टर, छात्र कल्याण निदेशक व युवा कल्याण सहित अन्य प्रोफेसर ने प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन विद्यार्थियों ने उनकी एक बात नहीं मानी। प्रदर्शन कर रहे छात्र सचिन, नवदीप दलाल, अंकित आदि ने बताया कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे एक भी प्रस्तुति नहीं होने देंगे और मंच पर ही बैठे रहेंगे। विवि प्रशासन द्वारा पुलिस बुलाई गई। पुलिस ने सारा सभागार खाली करवाया ली। इसके बाद डीएसडब्ल्यू, डीवाईडब्ल्यू व प्रोक्टर ने छात्रों के प्रतिनिधिमंडल को कुलपति से मिलवाया। कुलपति ने छात्रों को प्रोक्टर पर नियमानुसार कार्रवाई करने व उनकी समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। वीसी का आश्वासन मिलते ही प्रदशर्नकारी छात्र शांत हुए व मंच से उतर गए। इसके बाद प्रस्तुतियां शुरू की गई।

यह था पूरा मामला

छात्र नेता नवदीप दलाल ने बताया कि गत 10 नवंबर को विवि के सीएसओ ने कैंपस विद्यार्थी सचिन सोनी के बुलेट बाइक को थाने में ले जाकर इपाउंड करवाया था और 21500 रुपये का चालान कटवाया था। नवदीप ने बताया कि सचिन के पास बुलेट के सभी कागजात भी है। आरोप है सीएसओ ने अपने एक कर्मचारी से बुलेट चलाकर थाने तक ले जाया गया व चालान कटवाया गया है। इतना ही नहीं विद्यार्थियों ने सीएसओ पर 10 हजार रुपये की रंगदारी मांगने का भी आरोप लगाया है। नवदीप ने बताया कि छात्र सचिन के साथ गलत हुआ है। नियमों के विरूध उसके बाइक का चालान काटा है। इसी मामले को लेकर उन्होंने कई बार गुजवि में प्रदर्शन किया। यूनिवर्सिटी के सुरक्षा कर्मियों ने उनको वीसी व रजिस्ट्रार से भी नहीं मिलने दिया गया। जब उनकी कहीं भी सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने वीसी तक अपनी बात पहुंचाने के लिए यूथ फेस्टिवल के मंच पर प्रदर्शन करने का कदम उठाया है।

जांच के लिए कमेटी बनाई

पूरे मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी बनाई गई। कमेटी मामले की जांच करके 15 दिसंबर तक अपनी रिपोर्ट देगी। इस मामले में सीएसओ व विद्यार्थियों की ओर से शिकायत आई हुई है। जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। - डॉ. विनोद छोकर, प्रोक्टर, गुजवि

Tags

Next Story