कोरोना केसों में भारी गिरावट : हरियाणा में 2 अंकों में आया कोविड संक्रमण के मरीजों का आंकड़ा

हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा में कोविड-19 संक्रमण के मरीजों का आंकड़ा 2 अंकों का आया है जो कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की अथक परिश्रम का परिणाम है। विज ने ट्वीट करके कहा कि "कोविड - 19 के हरियाणा में एक दिन में लगभग 9000 से दो अंकों का आंकड़ा 72 तक छू गया। स्वास्थ्य विभाग की दिन रात काम करने वाली टीम को धन्यवाद और अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ता कोरोना को हराने के लिए अथक परिश्रम कर रहे हैं"।
COVID - 19 touched down to a two digit figure 72 from approx 9000 a day in Haryana. Thanks to the day and night teams of Health Deptt. and frontline workers for tirelessly working hard to defeat Corona.
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) March 17, 2022
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को गुरुग्राम में 42, फरीदाबाद में सात, हिसार में पांच, सोनीपत में एक, करनाल में एक, पानीपत में दो, पंचकूला में एक, अंबाला में दो, रोहतक में एक, यमुनानगर में पांच, भिवानी में एक, जींद में दो, पलवल में एक, और नुह में एक मामला कोविड-19 संक्रमण का आया है।
विज ने बताया कि राज्य में वर्तमान में कुल कोविड-19 मरीजों की सक्रिय संख्या 580 है जबकि होम आइसोलेशन में 528 मरीज है। इसके अलावा, अब तक राज्य में 10594 लोगों की कोविड-19 से मृत्यु हुई है। विज ने बताया कि अब तक राज्य में कुल कोविड- 19 वैक्सीनेशन 4,14,83,178 लगाई जा चुकी है जिनमें से पहली डोज 2,29,22,685 लग चुकी है जो कि 100% है। इसके अलावा, कोविड-19 वैक्सीनेशन की दूसरी डोज 1,83,05231 लग चुकी है जो कि 86% है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS