जींद : भारी में मात्रा बम और पटाखे बरामद, बोलेरो गाड़ी में भरकर ले जा रहा था

जींद : भारी में मात्रा बम और पटाखे बरामद, बोलेरो गाड़ी में भरकर ले जा रहा था
X
जींद शहर थाना पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ एक्सपलोसिव एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

जींद। डिटेक्टिव स्टाफ ने रघुवीर स्वरूप कालोनी में बम पटाखों से भरी बोलेरो गाड़ी को काबू किया है। बम पटाखों को चोरी छिपे दीवाली पर बेचने के लिए लाया गया था। शहर थाना पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ एक्सपलोसिव एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

डिटेक्टिव स्टाफ को सूचना मिली थी कि जगदम्बा स्टील फर्नीचर का संचालक सुनील कुमार के मकान के पास बम पटाखों से भरी हुई बुलेरो गाड़ी खड़ी हुई है। जिसके आधार पर डिटेक्टिव स्टाफ ने अग्रिशमक विभाग के असिस्टेंट फायर स्टेशन अफसर सुनील के साथ छापेमारी की तो सुनील के मकान के बाहर बुलेरो गाड़ी खड़ी मिली। जिसकी ड्राइवर सीट पर रघुवीर कालोनी निवासी सुनील कुमार बैठा हुआ था।

पुलिसकर्मियों ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें 235 किलोग्राम बम पटाखे बरामद हुए। गाड़ी में सवार सुनील बम पटाखों से संबंधित लाइसेंस व दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। जिस पर पुलिस ने गाड़ी तथा पटाखों को कब्जे में ले लिया। डिटेक्टिव स्टाफ के हवलदार की शिकायत पर शहर थाना पुलिस ने सुनील कुमार के खिलाफ एक्सपलोसिव एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।


शहर थाना प्रभारी विरेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई थी। बुलेरो गाड़ी सेे 235 किलोग्राम बम पटाखे बरामद हुए हैं। जिन्हें बेचने के लिए लाया गया था। पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ एक्सपलोसिव एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

Tags

Next Story