हांसी पुलिस को बड़ी कामयाबी : व्यापारी नेता पर जानलेवा हमला करने के 7 आरोपी 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार

हांसी पुलिस को बड़ी कामयाबी : व्यापारी नेता पर जानलेवा हमला करने के 7 आरोपी 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार
X
सभी आरोपियों को रविवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी व अन्य आरोपियों के बारे में पता लगया जाएगा।

हरिभूमि न्यूज : हांसी ( हिसार )

हांसी में व्यापारी नेता प्रवीण तायल पर शुक्रवार देर शाम जानलेवा हमला करने वाले 7 आरोपियों को हांसी सीआईए -1 की टीम ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान कुलदीप उर्फ केडी निवासी ढाणी केंदु, अनिल उर्फ गोलू निवासी ढाणी केंदु, रोहतक के बलियाली गांव निवासी गुलशन उर्फ छोटू निवासी, शेखपुरा निवासी मंजीत व कृष्ण, ढाणी राजू निवासी अनूप, ढाणी कुतुबपुर निवासी मुकेश उर्फ महेश के रूप में हुई, जिन्होंने शुक्रवार शाम को करीब 8:30 बजे नजदीक मुल्तान किताब घर के पास व्यापरी प्रवीन तायल पर लड़ाई झगड़ा करके जानलेवा हमला किया था।

सभी आरोपियों को रविवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी व अन्य आरोपियों के बारे में पता लगया जाएगा। इससे पूर्व शहर पुलिस ने हिसार के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन प्रवीण तायल के ब्यान पर ईश्वर बागड़ी, महेश उर्फ मुकेश, कृष्ण गुज्जर, मनजीत गुज्जर व अनूप सहित अन्य के खिलाफ मारपीट व जान से मारने के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। मामला दर्ज किए जाने के बाद पुलिस ने शनिवार शाम तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस को दिए बयान में प्रवीण तायल ने कहा जींद रोड़ पर मेरा 2 कनाल 8 मरले का एक प्लाट है जिसके पीछे पीडब्ल्यूडी विभाग की जमीन है जिस पर कुछ समय से शेखपुरा निवासी ईश्वर बागड़ी ने कब्जा किया हुआ था। तथा पिछले कुछ समय से मेरे उक्त प्लाट पर भी कब्जा करने की कोशिश कर रहा था। जिस संबंध मे मैने सदर थाना में 377/22 मुकदमा दर्ज करवाया हुआ है। इस प्लाट पर ईश्वर बागड़ी अपने साथ अपराधिक प्रवृति के लड़को महेश उर्फ मुकेश वासी ढाणी कुतुबपुर, कृष्ण गुज्जर व मन्जीत गुज्जर निवासी शेखपुरा व अनुप निवासी ढाणी राजू व 4-5 अन्य लड़कों के साथ आता जाता था । ईश्वर बागड़ी द्वारा कब्जाई गई पीडब्ल्यूडी विभाग की जमीन को विभाग ने छुड़वा लिया था।

उस दिन ईश्वर बागड़ी व साथ आए अन्य लड़कों ने मेरे साथ काफी बहस की थी तथा इन्होने मुझे देख लेने की धमकी भी दी थी। उन्होंने बताया कि यह घटना 13 सितंबर की है। और उसके बाद 15 सितंबर को शाम समय करीब 5.30 बजे अपनी चौपटा बाजार वाली दुकान पर बैठा था उस समय ईश्वर बागड़ी स्कूटी पर अपने पिछे एक लड़के को बैठा कर मेरी दुकान के आगे से गुजरा था तथा दुकान के आगे से गुजरते समय ईश्वर ने मेरी तरफ इशारा करते हुए पीछे बैठ लड़के को कुछ बोला था। और कल जब मैने अपने उक्त प्लाट पर निर्माण कार्य शुरू किया था तो उस समय ईश्वर बागड़ी ने अपने कुछ साथियो के साथ प्लाट पर पहुंचकर निर्माण कार्य को रोकने की कोशिश की थी। जिसकी सुचना मिलने पर मै अपने प्लाट पर गया तो उस समय ईश्वर बागड़ी मौका से जा चुका था। लेकिन उसके साथ आए लड़के वही पर थे।

उन्होंने बताया कि उसके बाद वह अग्रवाल फोटो स्टैट की दुकान से समय करीब 8.30 बजे पर अपने घर जाने के लिए मुल्तान बुक डिपो के साथ लगती गली से निकल रहा था तो गली के बीच पहुंचने पर लाल सड़क की तरफ गली के किनारे पर अनुप, महेश उर्फ मुकेश, कृष्ण व मंजीत सहित 8-10 अन्य लड़के खड़े थे जो मुझे देखते ही इनमें से अनुप, महेश, कृष्ण व 1-2 अन्य लड़के गली से बाहर दाएं बाएं चले गए तथा मंजीत व इनके 4-5 दोस्तों ने अपने मुंह पर कपड़ा बांध कर गली मे पास रखे लोहे की राड़ व बिंडे उठाकर एक दम से मेरी तरफ आकर मेरे ऊपर मुझे जान से मारने की नीयत से अंधाधुंध वार किए तो मैंने अपनी जान बचाने के लिए अपने सिर को अपने हाथों से ढक लिया इन लड़कों मे से एक लड़के के हाथ में चाकू भी था। लेकिन झगड़े का शोर सुनकर मौका पर अन्य लोगो को आता देखकर ये सभी अपने अपने हथियारों सहित मौके से भाग गए।


व्यापारी पर हमले की सीसीटीवी फुटेज वायरल

Tags

Next Story