इंसानियत का खून : काम व रोटी देने के बदले मिली दर्दनाक मौत

- बहादुरगढ़ के सांखोल में प्रवासी युवक की हथोड़ा मारकर हत्या
- सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, शव को कब्जे में लेकर शुरू की जांच
Bahadurgarh : बिहार मूल के एक युवक की गांव सांखोल में हत्या कर दी गई। साथ रहने वाले एक युवक ने ही हथोड़े से प्रहार कर उसे मौत के घाट उतारा। फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू करा दी। परिजनों के बयान पर सेक्टर-6 थाना पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी हिरासत में होगा।
मृतक की पहचान करीब 35 वर्षीय अमरजीत के रूप में हुई है। मूल रूप से बिहार के बांका जिले का रहने वाला था। दो भाइयों में बड़ा था और पिछले कुछ समय से यहां सांखोल में किराए पर रह रहा था। वह बिजली फिटिंग के लिए झिरी बनाता था। बताते हैं कि करीब डेढ़ महीने पहले वह अपने गांव से दीपक नाम के युवक को लेकर आया था। उसे काम के साथ-साथ रहने को जगह और खाने को रोटी दी। समय काफी हो जाने के चलते जब अमरजीत उसे कमरे और भोजन की अलग व्यवस्था करने के लिए कहने लगा तो यह बात दीपक को बहुत अखरती थी। इस बात पर दोनों में विवाद होने लगा। बुधवार की दोपहर भी इसी वजह से दोनों में झगड़ा हो गया। आरोप है कि तैश में आकर दीपक ने हथोड़े से अमरजीत के सिर पर वार किया। हमला करने के बाद जब वह दीवार कूदकर भाग रहा था तो अमरजीत की पत्नी ने उसे देख लिया।
वह तुरंत कमरे के अंदर गई तो अमरजीत बेसुध अवस्था में पड़ा था। आसपास खून फैला हुआ था और नजदीक ही हथोड़ा पड़ा था। यह देख वह चिल्लाई तो आसपास के लोग आए और अमरजीत को सरकारी अस्पताल में ले गए। जहां से उसे रेफर कर दिया लेकिन परिजन उसे एक निजी अस्पताल में ले गए। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर सेक्टर-6 थाने से पुलिस सरकारी अस्पताल में पहुंची और पोस्टमार्टम के लिए दस्तावेजी कार्रवाई शुरू की। एक टीम वारदात स्थल पर तफ्तीश करने पहुंची। देर शाम तक आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहा था। बहन, पत्नी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
सेक्टर-6 थाना बहादुरगढ़ एसएचओ जितेंद्र कुमार ने कहा कि गांव सांखोल में अमरजीत नाम के एक युवक की हत्या की गई है। इस संबंध में परिजनों के बयान पर एक युवक के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। मृतक के साथ रहने वाले ही एक युवक पर आरोप है। आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द से जल्द उसे गिरफ्तार कर वारदात सुलझाने का प्रयास रहेगा।
यह भी पढ़ें - Gurugram : पटाखों में विस्फोट से घर में लगी आग, पिता की मौत
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS