चिराग योजना में बच्चाें का दाखिला दिलवाने के नाम पर हो रहा फ्रॉड, आप ना आएं झांसे में

कैथल। कैथल के राजौंद पुलिस ने चिराग योजना के तहत दाखिला दिलवाने के नाम पर अभिभावकों से सौ-सौ वसूलने के नाम पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कैथल के जिला शिक्षा अधिकारी ने राजौंद पुलिस को इस मामले में शिकायत की थी। आरोपी अभिभावकों को चिराग योजना के तहत दाखिला दिलवाने के नाम पर बेवकूफ बना रहे थे। इसमें यह व्यक्ति उनकी कंपनी का सरकार के साथ अनुबंध होने की बात कह रहे थे।
राजौंद थाना में दी गई शिकायत में जिला शिक्षा अधिकारी शमशेर सिंह सिरोही ने कहा है कि उन्हें 13 नवंबर को वॉट्सऐप के माध्यम से डीसी व निदेशालय से एक ऑडियो मिली थी। ऑडियो में सतपाल सागर और सुरजीत ने चिराग योजना के नाम पर रुपए मांगे हैं। वे योजना के खिलाफ भ्रामक प्रचार कर रहे हैं। इसलिए ऑडियो की सत्यता की जांच करके आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करें। इस मामले में राजौंद थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने कहा कि डीईओ की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। इसमें जांच शुरू की गई है।
पिछले महीने ही दो व्यक्तियों की ओर से सरकार के साथ अनुबंध होने की बात कहकर योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे किया जा रहा था। इस सर्वे में आरोपियों की ओर से 100-100 रुपये अभिभावकों से लिए जा रहे थे। जब इसकी जानकारी गांव नरवल के सरकारी स्कूल में कार्यरत एक अध्यापक को मिली तो उसने ग्रामीण बनकर इस गिरोह के सदस्य से अभिभावक बनकर बातचीत की थी। उसने इस बातचीत के ऑडियो को वायरल कर दिया था। इस मामले में अध्यापक संघ ने विरोध किया और मामला दर्ज करवाने की मांग की थी। अब जांच पूरी होने के बाद राजौंद थाना में केस दर्ज किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS