भूख हड़ताल : सरकार के खिलाफ प्रदेशभर के सफाई व अग्निशमन कर्मचारियों ने खोला मोर्चा

- ठेका प्रथा समाप्त करने तक जारी रहेगा आंदोलन
- प्रदेशभर के 59 पालिकाओं, 22 परिषदों, 11 निगमों एवं 89 अग्निशमन केंद्रों पर दिया धरना
चंडीगढ़ । सरकार और संघ के बीच 29 अक्तूबर को हुए समझौते में मानी गई मांगो के पत्र जारी करने और जारी किए पत्रों को पालिका व निगम स्तर पर लागू करवाने, अग्निशमन विभाग को निकाय विभाग में शामिल करने की मांग को लेकर प्रदेशभर के प्रदेशभर के 59 पालिकाओं, 22 परिषदों, 11 निगमों एवं 89 अग्निशमन केंद्रों पर 9 दिवसीय क्रमिक भूख हड़ताल की शुरूआत की गई। क्रमिक भूख हड़ताल 4 अप्रेल तक जारी रहेगी।
नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने कहा कि अगर सरकार ने 4 अप्रैल तक मानी गई मांगों को लागू नहीं किया तो प्रदेशभर में कर्मचारी आंदोलन पर चले जाएंगे। उन्होंने सरकार से सफाई कर्मचारियों को 1 हजार रुपए स्वच्छता भत्ता तथा फायर कर्मचारियों को 1 हजार रुपए जोखिम भत्ता देने, फायर विभाग को पुनः निकाय विभाग में शामिल करने, फायर विभाग में होने वाली भर्ती को रदद् करने, 1327 फायर मैनो व ड्राइवरों को स्वीकृत पदों पर समायोजित करने, एक्स ग्रेशिया पॉलिसी में लगाई गई शर्तों को हटाने, कोविड-19 में गए कर्मचारियों को 50 लाख रुपए आर्थिक सहायता व नौकरी देने, कच्चे कर्मचारियों को दुर्घटना होने पर इलाज का खर्च विभाग द्वारा वहन करने, मृत्यु होने पर 10 लाख रुपए आर्थिक सहायता देने, कच्चे कर्मचारियों को भी एक्सग्रेशिया पॉलिसी का लाभ देने का पत्र जारी करने, हरियाणा को कौशल रोजगार निगम को भंग कर सभी कर्मचारियों को विभाग के रोल पर करने जैसी मांगों को पूरा करने की मांग की। अगर सरकार ने 4 अप्रैल तक मांग नहीं मानी तो बैठक बुलाकर 12 मार्च को कार्यकर्ता सम्मेलन में लिए निर्णय अनुसार अनश्चितिकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS