सगाई टूटने से आहत सीआईएसएफ जवान ने की फंदा लगाकर दी जान

सगाई टूटने से आहत सीआईएसएफ जवान ने की फंदा लगाकर दी जान
X
अटेली पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर जवान की मंगेतर समेत उसके परिजनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हरिभूमि न्यूज : मंडी अटेली ( महेंंद्रगढ़ )

सीआईएसएफ के जवान ने सगाई टूटने से आहत होकर गुरुवार को सुजापुर आईटीआई के समीप एक पेड़ पर लटक कर आत्महत्या कर ली। अटेली पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर जवान की मंगेतर समेत उसके परिजनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार गांव कायसा निवासी 30 वर्षीय शशि कुमार मोर्य सीआईएसएफ में 2017 में भर्ती हुआ था। उसका दिल्ली के मुगलपुरी में विवाह तय हुआ था, लेकिन टूट गया। इस कारण वह परेशान चल रहा था। जांच अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि जवान का रिश्ता टूटने से वह आहत चल रहा था। जवान की उसकी मंगेतर व दूसरे लोगों से फोन पर बातचीत चलती रहती थी। मृतक के पिता अमृत कुमार ने आरोप लगाया कि बेटे ने उनसे परेशान होकर आत्महत्या की है। जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति सुजापुर आईटीआई से गणियार को जाने वाले रास्ते पर एक खेत में पेड़ से अपने तोलिया से फांसी पर लटककर आत्महत्या करने की सूचना मिली।

Tags

Next Story