सिरसा : स्मैक सहित पति-पत्नी गिरफ्तार

सिरसा : स्मैक सहित पति-पत्नी गिरफ्तार
X
सीआईए सिरसा प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए लोगों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर तीन लोगों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम (Intoxicants act) के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है।

सिरसा। जिला की सीआईए सिरसा पुलिस टीम (Police Team) ने गस्त व चैकिंग के दौरान शिव चौक, सिरसा क्षेत्र से पति-पत्नी (Husband- Wife) को 20 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार (Arrested) किया है। इस संबंध में जानकारी देते सीआईए सिरसा प्रभारी सब इंस्पेक्टर साधू राम ने बताया कि पकड़े गए लोगों की पहचान गगन पुत्र गुलशन व ज्योति पत्नी गगन निवासियान तलवाड़ा झील, हनुमानगढ़ (राजस्थान) के रूप में हुई ।

सीआईए सिरसा प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए लोगों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर तीन लोगों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है। उन्होंने बताया कि सीआईए सिरसा पुलिस टीम के उप निरीक्षक सतबीर सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चेकिंग के दौरान शिव चौक, सिरसा क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान सामने से आ रहे लोगों ने पुलिस पार्टी को देखकर वापस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के आधार पर उक्त दोनों लोगों को रोक कर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 20 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

पकड़े गए लोगों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी ।

Tags

Next Story