फतेहाबाद : पत्नी से झगड़े के बाद पति ने लगाई फांसी, तीन पर केस दर्ज, पढ़ें पूरा मामला

फतेहाबाद : गांव बड़ोपल में पत्नी से हुए झगड़े के बाद एक युवक द्वारा कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का समाचार है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में पुलिस ने मृतक युवक के पिता की शिकायत पर मृतक की पत्नी के अलावा उसके पिता व भाई के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में बड़ोपल निवासी अमरनाथ ने कहा है कि उसकी लड़के ईश्वर की शादी करीब 11 साल पहले नरवाना के गांव इस्माइलपुर निवासी मधु के साथ हुई थी। शादी के बाद इनके तीन बच्चे भी हुए। उसने कहा कि ईश्वर और उसकी पत्नी मधु के बीच पिछले 5-6 सालों से कहा-सुनी होती रहती थी। करीब दो सप्ताह पहले भी इनमें झगड़ा हुआ तो उसने मधु के पिता सत्यवान को फोन कर बुलाया लेकिन वे नहीं आए। ईश्वर अक्सर से मधु के भाई कमल व पिता सत्यवान द्वारा उसे धमकाने बारे बताता रहता था। शनिवार को भी मधु ने ईश्वर के साथ झगड़ा किया और उसके धमकाने लगी। इसके बाद ईश्वर रात को खाना खाकर कमरे में सोने के लिए चला गया। कुछ देर बाद जब वह ईश्वर के कमरे में गया तो उसने देखा कि ईश्वर फांसी पर लटक रहा था लेकिन उसकी सांसें चल रही थी। इस पर उसने ईश्वर को नीचे उतारा और तुरंत अग्रोहा मेडिकल कॉलेज ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी के अलावा उसके भाई व पिता के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS