पति ने दोस्त के साथ मिलकर 9 माह पूर्व की पत्नी की हत्या, परिजनों को बताता रहा पत्नी गई है बहार

पति ने दोस्त के साथ मिलकर 9 माह पूर्व की पत्नी की हत्या,  परिजनों को बताता रहा पत्नी गई है बहार
X
जाटूसाना थाना क्षेत्र में मिले एक महिला के शव (Dead body) के मामले में जाटूसाना थाना पुलिस ने उसके पति सहित दो लोगों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। वहीं जाटूसना थाने में रखें मृतका के कपड़े व फोटो से भाई ने की बहन की शिनाख्त की है।

रेवाड़ी। जाटूसाना थाना क्षेत्र में मिले एक महिला के शव (Dead body) के मामले में जाटूसाना थाना पुलिस (police) ने उसके पति सहित दो लोगों को गिरफ्तार(Arrested) किया है। वहीं आरोपित परिजनों को बताता रहा पत्नी बहार गई है। महिला के भाई(brother) ने उसके पति व दोस्त पर हत्या (Murder) कर शव को फेंकने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। गिरफ्तार किए गए आरोपित चरखी दादरी निवासी राजेश व रोहतक निवासी सुमित है। पुलिस ने दोनों का कोरोना टेस्ट कराया है।

पुलिस ने बताया कि नौ माह पूर्व जाटूसाना थाना क्षेत्र में एक महिला का शव मिला था। महिला की शिनाख्त चरखी दादरी निवासी प्रमिला के रूप में हुई थी। जाटूसना थाने में रखें मृतका के कपड़े व फोटो से भाई ने बहन की शिनाख्त की है।प्रमिला के भाई दादरी के गांव घसोल निवासी अशोक ने शिकायत में अपने जीजा पर हत्या कर शव को फेंकने का आरोप लगाया था।

शिकायत में अशोक ने कहा था कि प्रमिला की शादी वर्ष 2000 में फरुखनगर निवासी राजेश के साथ हुई थी। शादी के बाद राजेश ने फरूखनगर की जमीन बेच दी थी तथा परिवर के साथ दादरी में जमीन खरीद कर रहने लगा था। राजेश शराब पीने का आदी था तथा उसकी बहन के साथ आए दिन झगड़ा करता था। उन्हें संदेह है कि राजेश ने ही अपने साथियों के साथ मिल कर प्रमिला की हत्या की है तथा शव को यहां पर फेंक दिया। जाटूसाना थाना पुलिस ने अशोक की शिकायत पर राजेश पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने आरोपित राजेश व उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है।

Tags

Next Story