जीजा के घर पर साले की पत्नी की हत्या, मार्च माह में हुई थी शादी

- बहन की ससुराल में चार दिन पहले पत्नी को साथ लेकर आया था आरोपित भाई
- सीसीटीवी कैमरा में शर्ट पहन बाहर दौड़ता नजर आया आरोपित
- जीजा की शिकायत पर साले पर हत्या का केस दर्ज
Narnaul News : गांव रघुनाथपुरा में महिला की हत्या का मामला दिल दहलाने वाला है। दरअसल, राजस्थान के गांव नावता वासी संदीप पत्नी खुशी को लेकर अपनी बहन की ससुराल गांव रघुनाथपुरा में चार दिन पहले आया था। बहन, जीजा व भांजे अपने अलग-अलग काम पर चले गए। संदीप बाथरूम से निकला तो उसकी पत्नी खुशी रसोई में गैस चूल्हे पर रोटी सेक रही थी। दोनों के बीच क्या बातचीत हुई, यह अभी सामने नहीं आई है।
आरोप है कि संदीप खुशी को रसोई से बाहर लेकर कमरे में आया और वहां पड़ी भाखड़ी (फसल काटने में इस्तेमाल होने वाला नुकिला हथियार) से हमला किया। भाखड़ी ही टूट गई तो दूसरी भाखड़ी से हमला किया। बात नहीं बनी तो ड्रा-वाल (ट्रैक्टर की लिफ्ट में इस्तेमाल होने वाला लोहे का औजार) से माथे व सिर पर वार किया। फिर लहू-लुहान छोड़कर वहां से फरार हो गया। वारदात के बाद परिजनों ने पुलिस को बुलाया। महावीर पुलिस चौकी इंचार्ज अश्वनी कुमार टीम को लेकर मौके पर पहुंचे और हर पहलु को बारिकी से देखा। सीसीटीवी फुटेज खंगाले पर बाहर लगे कैमरे में पता चलता है कि सुबह 7:41 बजे आरोपित संदीप जल्दबाजी में शर्ट पहनते हुए बाहर दौड़ता हुआ जा रहा है। जीजा विजय की शिकायत पर सिटी पुलिस ने आरोपित साले संदीप पर आईपीसी की धारा 302 के तहत केस दर्ज कर लिया है। चर्चा है कि पुलिस ने संदीप की मोबाइल लोकेशन के हिसाब से उसे पकड़ लिया है लेकिन अभी पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के बारे में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
जीजा ने साले के खिलाफ यह दी शिकायत
गांव रघुनाथपुरा वासी विजय ने महावीर पुलिस चौकी में शिकायत दी है। उसने बताया है कि साला संदीप वासी नावता राजस्थान की शादी यूपी के पीलीभीत जिला के कनाकौर वासी खुशी से इसी साल 17 मार्च को हुई थी। साला संदीप व उसकी पत्नी खुशी करीब चार-पांच दिन पहले कुछ दिन के लिए घर रहने के लिए आए थे। शनिवार सुबह करीब सात बजे पत्नी बीरमती शिवरात्रि होने के कारण मंदिर चली गई थी। दोनों बच्चे घर के बाहर पड़ोसियों के पास खेल रहे थे। जब वह घर से निकला तब खुशी रोटी बना रही थी। साला बाथरूम से नहाकर बाहर निकला था। इसी दौरान वह दोनों घर पर अकेले थे। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह ट्रैक्टर लेकर अपने खेत में काम से गया था। कुछ ही देर में बेटे साहिल की मोबाइल कॉल आई कि घर पर मामा व मामी नहीं है। जिस पर वह पत्नी बीरमती को टेलीफोन के माध्यम से सूचित किया कि संदीप व खुशी को तलाश करो, वह घर पर आ रहा है। इसके कुछ समय बाद तुरंत घर पर आया तो देखा खुशी घर के पीछे वाली गैलरी में बेहोश पड़ी थी। जिसके शरीर व सिर में से काफी खून बह रहा था। तुरंत जानकार मोती को फोन करके गाड़ी लेकर बुलाया और खुशी को नागरिक अस्पताल लेकर आया जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। शिकायतकर्ता ने कहा है कि साले संदीप ने खुद की पत्नी को चोटे मारी है, इसी कारण उसकी मृत्यु हुई है।
ये भी पढ़ें- एचपीपीसी और एचपीडब्ल्यूपीसी की बैठक : 620.88 करोड़ रुपये के ठेकों और खरीद को मंजूरी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS