रोहतक : चांदी की महिला सरपंच के पति की सड़क हादसे में मौत, ग्रामीणों ने किया रोड जाम, कार्रवाई की मांग

हरिभूमि न्यूज : रोहतक। जींद रोड स्थित गांव चांदी की महिला सरपंच के पति की सड़क हादसे में मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही चांदी के ग्रामीण रोड जाम करने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने रोड जाम कर मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की। हादसे में पूर्व सरपंच अमित मदान भी घायल हुआ है।
मामले के अनुसार, चांदी गांव की महिला सरपंच संतोष देवी के पति बिजेंद्र सिंह बुधवार को रोहतक आए हुए थे। इसके बाद वे देर रात पूर्व सरपंच अमित मदान की गाड़ी में वापस गांव चांदी जा रहे थे। जब उनकी गाड़ी भगवतीपुर के पास पहुंची तो एक ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयंकर था कि पूर्व सरपंच की गाड़ी चकनाचूर हो गई। इस दौरान कार में बैठे दोनों व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए पीजीआई ले जाया गया, जहां बिजेंद्र सिंह की मौत हो गई जबकि अमित मंदार गंभीर रूप से घायल हैं। उनको उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे की जानकारी मिलते ही बृहस्पतिवार की सुबह ग्रामीण भारी तादाद में भगवतीपुर के पास पहुंचे और रोड जाम कर दिया। ग्रामीण मामले की जांच की मांग कर रहे हैं। उन्हें शक है कि किसी ने रंजिश की वजह से हादसा करवाया है।
लाखन माजरा पुलिस स्टेशन के एसएचओ रणवीर सिंह का कहना है कि अभी मामले की जानकारी मिली है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS