तीन बच्चों की मां पर तेल छिड़ककर पति ने लगाई आग, हालत गंभीर

तीन बच्चों की मां पर तेल छिड़ककर पति ने लगाई आग, हालत गंभीर
X
महिला को नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कालेज के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने पति, सास और ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

हरिभूमि न्यूज : गोहाना ( सोनीपत )

सोनीपत के गांव जागसी में पति ने पत्नी पर तेल छिड़क कर आग लगा दी। पत्नी करीब 18 प्रतिशत झुलस गई। महिला को नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कालेज के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने पति, सास और ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

पंजाब के लुधियाना में गांव मुलापूर की जानम ने बरोदा थाना पुलिस को शिकायत दी कि कई साल पहले गांव जागसी के मनीष से उसकी शादी हुई थी। उसके तीन बच्चे हैं। जानम के अनुसार मनीष शराब पीकर अकसर उससे मारपीट करता है। मारपीट में सास और ससुर भी साथ देते हैं। जानम के अनुसार वह घर पर थी। मनीष, सास, ससुर बोले उसे आज जान से मार देंगे। इतना कहने के बाद मनीष तेल उठा कर लाया और उस पर छिड़क कर आग लगा दी। वह भाग कर घर से बाहर गली में आ गई। जानम को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने पति, सास और ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी नीरज ने कहा कि मामले की जांच कर रही है।

Tags

Next Story