पति ने मायके जाने से रोका तो पत्नी ने 112 पर कॉल कर बुला ली पुलिस, फिर बीच सड़क पर हुआ ऐसा हंगामा कि...

पति ने मायके जाने से रोका तो पत्नी ने 112 पर कॉल कर बुला ली पुलिस, फिर बीच सड़क पर हुआ ऐसा हंगामा कि...
X
एक बेटे की मां जयपुर निवासी तलाकशुदा महिला ने कुछ वर्ष पूर्व दो बच्चियों के विधुर पिता चांदपुर निवासी व्यक्ति के साथ शादी की थी। तीनों बच्चों के साथ दोनों फिलहाल चांदपुर की ढ़ाणी में रह रहे थे। बुधवार को महिला तीनों बच्चों के साथ मायके जाना चाहती थी।

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी

रेवाड़ी में बुधवार सुबह चांदपुर की ढ़ाणी निवासी महिला को पति ने बच्चों के साथ मायके जाने से रोका तो महिला ने 112 नंबर पर डायल कर पुलिस बुला ली। मॉडल टाउन में एक्साइज ऑफिस के सामने करीब आधे घंटे तक हंगामा हुआ। पुलिस मौके पर पहुंची तो पति मौके से फरार हो गया। पुलिस ने लिखित शिकायत लेने के बाद महिला को महिला थाने जाने की सलाह दी। जबकि महिला ने पुलिस ने सामने अपने बच्चों के साथ अपने मायके जयपुर जाने के लिए स्टेशन पर पहुंचाने की फरियाद की। मायके जाने को लेकर बीच सड़क पर महिला व पति के बीच हुआ विवाद आसपास में चर्चा का विषय बना रहा।

जानकारी के अनुसार एक बेटे की मां जयपुर निवासी तलाकशुदा महिला ने कुछ वर्ष पूर्व दो बच्चियों के विधुर पिता चांदपुर निवासी व्यक्ति के साथ शादी की थी। तीनों बच्चों के साथ दोनों फिलहाल चांदपुर की ढ़ाणी में रह रहे थे। बुधवार सुबह महिला तीनों बच्चों को साथ लेकर अपने मायके जयपुर जाने के लिए घर से निकली। पति को जैसे ही महिला के तीनों बच्चों को साथ लेकर जयपुर जाने का पता चला तो उसने मॉडल टाउन में एक्साइज ऑफस के सामने महिला को रोक लिया। इस दौरान महिला व उसके पति के बीच काफी देर विवाद होता रहा तथा तीनों बच्चों ने भी पिता के साथ रहने की बजाय महिला के साथ जयपुर जाने की जिद्द की।

इसी बीच महिला ने पति से बचने के लिए 112 नंबर पर फोन कर पुलिस बुला ली। पुलिस को आता देख पति महिला व बच्चों को छोड़कर मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस के सामने महिला के साथ निकले तीनों बच्चों ने भी अपने मां के साथ जाने की जिद्द की। जिस पर पुलिस ने महिला के पति को फोन कर वापस बुलाया। महिला ने पुलिस से कहा कि उसे किसी भी प्रकार से बच्चों के साथ जयपुर पहुंचा दो। जिस पर पुलिस ने महिला की लिखित शिकायत लेने के बाद महिला थाने में अपनी शिकायत दर्ज करवाने की सलाह दी। पति-पत्नी के बीच सड़क पर करीब आधा घंटे से अधिक समय तक चला ड्रॉमा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।

पुलिस कर्मी की बेटी है तलाकशुदा महिला

जानकारी के अनुसार तलाकशुदा महिला स्वयं एक पुलिस कर्मी की बेटी है। अपने पहले पति से तलाक लेने के बाद महिला ने चांदपुर की ढ़ाणी निवासी दो बेटियों के पिता के साथ शादी की थी। शादी के बाद दोनों बेटियों व बेटे के साथ महिला ने चांदपुर की ढ़ाणी में रहना शुरू कर दिया।

Tags

Next Story