हिसार : पति बेचना चाहता था घर, पत्नी ने दो जवान बेटों के साथ जहर खाकर की आत्महत्या

नारनौंद ( हिसार)
गांव सीसर में घरेलू क्लेश को लेकर एक मां तथा उसके दो बेटों ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। तीनों को गंभीर हालत में हिसार के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतका के दोनों बेटे अविवाहित थे। महिला एक महीने से अपने मायके गई थी और रविवार को ही ससुराल लौटी थी।
जानकारी के अनुसार गांव सीसर में घरेलू क्लेश को लेकर 58 वर्षीय कमलेश, उसके 25 वर्षीय बेटे प्रेम और 22 वर्षीय बेटे नवीन ने सोमवार सुबह जहरीला पदार्थ निगल लिया। उस समय उनका पिता जयपाल कहीं बाहर गया हुआ था। जैसे यह सूचना पड़ोसियों को लगी तो वह तुरंत उनके घर पहुंचे और तीनों को हिसार के एक निजी हॉस्पिटल ले आए। सबसे पहले प्रेम ने दम तोड़ दिया। करीब 2 घंटे बाद ही कमलेश ने भी दम तोड़ दिया और शाम को नवीन की सांसे भी थम गईं। जयपाल मकान बेचना चाहता है, जिसको लेकर पिछले कई दिन से परिवार में विवाद चल रहा था।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों शवों को कब्जे में लेकर हिसार के सामान्य हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिनका पोस्टमार्टम मंगलवार को करवा जाएगा। पुलिस ने लड़के के मामा गांव डाया निवासी सतवीर के बयान पर धारा 174 के तहत कार्यवाही की है। जांच अधिकारी एएसआई कर्मवीर ने बताया कि मृतक लड़के के मामा सतवीर के बयान पर 174 की कार्रवाई की गई है। उसने बताया कि उनका भांजा प्रेम पिछले काफी समय से बीमार था। जिसके चलते पूरा परिवार परेशान रहता था और इसी परेशानी के चलते तीनों में जहरीला पदार्थ निगल लिया। नवीन खेती बाड़ी का कार्य करता था। प्रेम गांव में ही एक प्राइवेट स्कूल में अध्यापक की नौकरी करता था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS