बिजली किल्लत होगी दूर : हैदराबाद की कंपनी करेगी पांच नए 33 केवी विद्युत सब स्टेशनों का निर्माण, 23.28 करोड़ आएगी लागत

राजकुमार : नारनौल
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (Dakshin Haryana Bijli Vitran Nigam) महेंद्रगढ़ जिले में बिजली आपूर्ति को और सुदृढ़ बनाने के लिए 33 केवी के पांच नए विद्युत सब स्टेशनों का निर्माण करेगा। इन पर करीब 23.38 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इन सब स्टेशनों के बनने से जिला 24 घंटे बिजली आपूर्ति की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ सकेगा। सरकार ने इन सभी सब स्टेशनों का बजट मंजूर कर दिया है तथा टेंडर नाओलिन इंफ्रास्ट्रेक्चर प्रा. लि. हैदराबाद को अलॉट हुआ है और इनका निर्माण एक साल में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इन सब स्टेशनों का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद जहां इन्हें जिले में कार्यरत 132 केवी व 220 केवी पॉवर हाउसों से जोड़कर उनका लोड कम किया जाएगा, वहीं इससे लोड बढ़ने पर ट्रिपिंग व अन्य समास्यों से छुटकारा मिल सकेगा और जिलावासियों को निर्बाध बिजली मिल सकेगी।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार के 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के सपने को साकार करने के लिए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम धरातल पर काम कर रहा है। जिले के सभी शहरों में जहां 24 घंटे बिजली आपूर्ति तय की जा चुकी है, वहीं गांवों में भी म्हारा गांव जगमग गांव के तहत 16-18 घंटे आपूर्ति करने का प्रयाय किया जा रहा है। हालांकि अधिकांश गांव इस योजना से जुड़ चके हैं और मगर फिर भी कुछ गांव रह गए है, जिन्हें इस योजना से जोड़ने का प्रयास भी किया जा रहा है। इसी के चलते जिले में बिजली आपूर्ति को सुदृढ़ किया जा रहा है, ताकि गर्मियों के सीजन में डिमांड बढ़ने पर कम वोल्टेज एवं ट्रिपिंग जैसी समस्याओं से छुटकारा मिल सके। सर्दियों की तुलना में गर्मियों में बिजली की डिमांड लगभग दोगुणी हो जाती है। सर्दियों में करीब एक लाख तो गर्मियों में दो लाख यूनिट की खपत होने लगती है। ऐसे में डिमांड बढ़ने पर 220 केवी, 132 केवी व 33 केवी के पॉवर हाउसों पर लोड अत्यधिक बढ़ जाता है। लोड बढ़ने पर बार-बार लाइनों पर फाल्ट आ जाते हैं। ऐसे में फाल्ट आने तथा फाल्ट को ढूंढकर ठीक करने में काफी समय लग जाता है। इसके चलते भीषण गर्मी के मौसम में लोगों को घंटों तक बिना बिजली रहता पड़ता है। इससे उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिले के लोगों की इस गंभीर समस्या को देखते हुए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने यहां 33 केवी के पांच नए विद्युत सब स्टेशनों का निर्माण करवाने को मंजूरी प्रदान की है, जबकि इतनी ही क्षमता के चार विद्युत सब स्टेशनों की ट्रांसफार्मर क्षमता बढ़ाई जाएगी। साथ ही आसपास के गांवों को इन विद्युत सब स्टेशनों से जोड़ कर बिजली सप्लाई प्रदान की जाएगी। इस प्रकार जिले में 220 केवी व 132 केवी के पॉवर हाउस अंडरलोड हो जाने तथा लंबी दूरी की लाइनें हटने के बाद बार-बार होने वाले फाल्ट की समस्या से निजात मिल सकेगी। ऐसे में जिले के लोगों को निर्बाध बिजली मिल सकेगी।
इन जगहों पर बढ़ाई जाएगी ट्रांसफार्मरों की क्षमता
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम सर्कल नारनौल के अनुसार जिले में 33 केवी के चार विद्युत सब स्टेशनों की करीब पांच करोड़ रुपये की लागत से ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई जाएगी। इनमें 33 केवी विद्युत सब स्टेशनों सतनाली बास, 33 केवी पॉवर हाउस सुरेहती जाखल, 33 केवी पॉवर हाउस माजरा व 33 केवी पावर हाउस नांगल दर्गू शामिल है।
टेंडर हो चुका है : जिले में पांच नए विद्युत सब स्टेशनों के निर्माण की मंजूरी मिल चुकी है और इनके टेंडर हैदराबाद की कंपनी के नाम निकल चुके हैं। अब इन 33 केवी विद्युत सब स्टेशनों का निर्माण होना बाकी है, जो एक साल में पूरा कर लिया जाएगा। इनका निर्माण कार्य पूरा होने पर जिले में बिजली का संकट नहीं रहेगा। - अनुपम कटियार, एसई, बिजली निगम, सर्कल नारनौल।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS