मैं लावारिस हूं, मेरा पता ढूंढने का प्रयास मत करना, लिखकर व्यक्ति ने सल्फास खाकर दे दी जान

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी
रेवाड़ी जंक्शन पर एक 50 वर्षीय व्यक्ति ने सुसाइड नोट में ' मैं लावारिस हूं, मेरा पत्ता ढूंढ़ने का प्रयास मत करना' लिखकर एक व्यक्ति ने रेवाड़ी जंक्शन पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने के बाद जीआरपी ने शव के पास मिली सल्फास की बोतल व सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर शव को शवगृह में रखवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सोमवार शाम जीआरपी को जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर-4 पर एक व्यक्ति के बेहोशी की हालत में पड़ा होने की सूचना मिली। सूचना के बाद जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। पुलिस को शव के पास सल्फाश की खाली बोतल के साथ एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें लिखा था मैं लावारिस हूं, मेरा पत्ता ढूंढ़ने की कोशिश ना करें, धन्यवाद। तलाशी के दौरान मृतक की जेब से 21 नवंबर की गुरुग्राम के गढ़ी हरसरू से रेवाड़ी तक की 30 रुपये की टिकट के अलावा पहचान का कोई दस्तावेज नहीं मिला।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS