IAS अशोक खेमका फिर चर्चा में : वकील को बेइज्जत करने का आराेप, एजी की मंजूरी के बाद हाईकोर्ट में होगी सुनवाई

हरियाणा के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अशोक खेमका एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। फाइनेंशियल कमिश्नर के तौर पर अपनी अदालत में सुनवाई के दौरान वकील पर आपत्तिजनक टिप्पणियां करने का उन पर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ न्यायालय की आपराधिक अवमानना के तहत कार्रवाई के लिए याचिका दाखिल की गई है। हरियाणा एजी ऑफिस से मंजूरी के बाद हाईकोर्ट इस पर सुनवाई करेगा।
याचिका दाखिल करते हुए पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने बताया कि अशोक खेमका सप्ताह में एक दिन फाइनेंशियल कमिश्नर के तौर पर सुनवाई करते हैं। उनकी कोर्ट में वित्तीय मामलों की सुनवाई होती है। ऐसे ही एक मामले में सुनवाई के दौरान उन्होंने एक वकील को बेइज्जत किया और उसके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की। याचिका में बताया गया कि इस प्रकार वकील से व्यवहार करना बिलकुल गलत है और पूरी वकील बिरादरी का अपमान है। इसके साथ ही उन्होंने न्यायपालिका का भी अपमान किया है। याचिका में बताया गया कि वकील को लेकर ऐसे शब्द कहे गए जिसे याचिका में लिखा भी नहीं जा सकता।
ऐसा कर उन्होंने न्याय की प्रक्रिया को बाधित करने का प्रयास किया है। ऐसे में उनके खिलाफ न्यायालय की आपराधिक अवमानना का मामला बनता है। याचिका में अपील की गई है कि अशोक खेमका के खिलाफ न्यायालय की आपराधिक अवमानना के तहत कार्रवाई की जाए। हरियाणा के एडवोकेट जनरल के पास यह याचिका वीरवार को दाखिल की गई है। इस याचिका को एजी की मंजूरी मिलने के बाद हाईकोर्ट में इसकी सुनवाई आरंभ होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS