Ias अशोक खेमका ने किस पर कसा तंज, बोले : सालाना बजट तो आठ सौ करोड़ लेकिन काम जीरो

चंडीगढ़। हरियाणा के चर्चित आईएएस अफसर अशोक खेमका (Ashok Khemka) ने सोमवार को एक टिवीट करते हुए सीबीआई पर खर्च होने वाले बजट और केसों में आने वाले परिणामों को लेकर आने वाले परिणाम पर व्यंग्य किया है।
खेमका ने सोमवार की सुबह-सुबह पौने सात बजे टिवीट करते हुए लिखा है कि सीबीआई (CBI) का सालाना बजट 8 सौ करोड़ रुपये है, किसे सजा हुई, कौन बरी हुआ, किसे लटकाया गया, जवाबदेही तय होनी चाहिए।
CBI का सालाना बजट 800 करोड़ रुपये। किसे सजा हुई, कौन बरी हुआ, किसे लटकाया, जवाबदेही कैसे तय हो? पिछले सालों का ही हिसाब कर लो। किस बड़े आदमी की सजा हुई? हाथी के दांत दिखाने के कुछ और खाने के कुछ और होते हैं।
— Ashok Khemka (@AshokKhemka_IAS) August 31, 2020
पिछले सालों की ही हिसाब कर लो, किस ब़ड़े आदमी को सजा हुई ? खेमका ने तंज करते हुए कहा है कि हाथी के दांत दिखाने के कुछ और खाने के कुछ और हैं। सोमवार की सुबह हरियाणा काडर के वरिष्ठ अधिकारी अशोक खेमका का यह टिवीट उस समय में आया है, जब सुशांत मामले में सीबीआई की टीम मुंबई में कार्रवाई में जुटी हुई है।
आए दिन मामले में नईं नई कहानी सामने आ रही है। नौकरी में सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा डीएलएफ डील केंसल कर सुर्खियों में आए खेमका नौकरी के समय में लगातार तबादलों के कारण भी अक्सर नाराज ही रहे हैं। कईं सरकारों में खेमका अपनी एकला चलो की कार्यशैली के कारण चर्चा का विषय भी बने रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS