Kurukshetra : आईसीआईसीआई बैंक का एटीएम उखाड़ ले गए चोर

Kurukshetra : आईसीआईसीआई बैंक का एटीएम उखाड़ ले गए चोर
X
मंगलवार सुबह करीब 4 बजे चोर एक काले रंग की गाड़ी में सवार होकर बाबैन के बाजार में लाडवा रोड पर स्थित एटीएम पर आए और उन्होंने पहले एटीएम के शटर को तोड़ा और बाद में शीशें तोड़ कर अंदर दाखिल हुए। चोरों ने पहले एटीएम पर लगे सीसीटीवी कैमरों पर काले रंग का स्प्रे कर दिया ताकि उनकी पहचान न हो सके। चोरों द्वारा जैसे ही एटीएम को उखाडना शुरू किया गया एटीएम का अलार्म तुरंत बाम्बे हैडक्वार्टर पर बोल गया। सूचना मिलते ही अजीत सिंह तुरंत अपने घर से बाहर आया तब तक चोर एटीएम को गाड़ी में लोड कर वहां से फरार हो चुके थे।

हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र

बाबैन में अज्ञात चोरों द्वारा मंगलवार अलसुबह लाडवा रोड़ पर स्थित आईसीआईसीआई बैंक का एटीएम मशीन सहित चोरी कर फरार होने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। बैंक अधिकारियों द्वारा एटीएम में कल सांय 4 बजे लगभग 12 लाख रुपये की राशि डाली गई थी। मंगलवार सुबह करीब 4 बजे चोर एक काले रंग की गाड़ी में सवार होकर बाबैन के बाजार में लाडवा रोड पर सिथत एटीएम पर आए और उन्होंने पहले एटीएम के शटर को तोड़ा और बाद में शीशे तोड़ कर अंदर दाखिल हुए। चोरों ने पहले एटीएम पर लगे सीसीटीवी पर काले रंग का स्प्रे कर दिया ताकि उनकी पहचान न हो सके। चोरों द्वारा जैसे ही एटीएम को उखाडना शुरू किया गया एटीएम का अलार्म तुरंत बाम्बे हैडक्वार्टर पर बोल गया। बाम्बे हैडक्वार्टर से तुरंत फोन एटीएम पर लगे चौकीदार के पास आया और उसे सूचना दी गई की बाबैन में एटीएम में चोरी हो रही है।

चौकीदार ने तुरंत इसकी सूचना दुकान के मालिक अजीत सिंह जिसका मकान एटीएम के पीछे था को दी और उसे बताया कि एटीएम में चोरी हो रही है। सूचना मिलते ही अजीत सिंह तुरंत अपने घर से बाहर आया तब तक चोर एटीएम को गाड़ी में लोड कर वहां से फरार हो चुके थे। मामले की सूचना मिलते ही बाबैन पुलिस के उपनिरिक्षक विजय कुमार व हरी राम भी अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए और उन्होंने मौके का निरीक्षण किया। पुलिस ने तुरंत आसपास की दुकानों जिनमें सीसीटीवी लगे थे उनके मालिकों को बुलाकर उनके सीसीटीवी कैमरों को खंगाला लेकिन पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं लगा। बाबैन के बाजार में रात के समय दुकानों पर लगे चौकीदारों ने भी चोरों का पीछा करने का प्रयास किया लेकिन वे भी नाकामयाब रहे।

चौकीदारों ने बताया कि चोर काले रंग की गाड़ी में लाडवा की और से आए थे और एटीएम चोरी कर लाडवा की और ही भाग गए। बाबैन में लगे आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम पर कोई भी गार्ड तैनात नहीं था। बैंक ने एटीएम पर केवल चौकीदार नियुक्त कर रखा था जो शाम के समय एटीएम का शटर बंद करता था और सुबह शटर खोलकर एटीएम की सफाई करता था। सीन ऑफ क्राइम टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए है ताकि चोरों का पता लगाया जा सके।

क्या कहते है बैंक अधिकारी

इस बारे जब आईसीआईसीआई की जोनल हैड तरुणा से संपर्क किया तो उसने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहाकि अभी हम इस बारे कुछ भी नहीं कह सकते है कि एटीएम में कितने पैसे थे। उन्होंने कहाकि इस बारे पूरी जांच करने के उपरांत ही वे कुछ कह सकेगे।

क्या कहते है थाना प्रभारी

बाबैन के कार्यवाहक थाना प्रभारी विजय कुमार का कहना है कि चोरों द्वारा सुबह करीब 4 बजकर 25 मिनट पर आईसीआईसीआई बैंक का एटीएम चोरी किया गया है। उन्होंने बताया कि एटीएम में 12 लाख 5 हजार रुपये की राशि थी। उन्होंने कहाकि बैंक द्वारा एटीएम पर कोई गार्ड तैनात नहीं था जो चोरी का मुख्य कारण रहा है। उन्होंने कहाकि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Tags

Next Story