रेवाड़ी : युवक के शव की शिनाख्त के बाद पीजी संचालक के खिलाफ केस दर्ज, पढ़ें पूरा मामला

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी
दो दिन पूर्व धारूहेड़ा के टाउनपार्क के पास मिले युवक के शव (Dead Body) की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने एक पीजी संचालक के खिलाफ आत्महत्या (suicide) के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया है। पुलिस (Police) ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को एक युवक का शव मिला था। उसे कब्जे में लेकर पुलिस ने शिनाख्त के लिए सामान्य अस्पताल में शव विच्छेदन गृह में रखवा दिया था। मृतक की पहचान चरखी दादरी जिले के गांव मंदौला निवासी 25 वर्षीय विकास उर्फ विक्की के रूप में है। शव की शिनाख्त उसके भाई सती कॉलोनी में रहने वाले संदीप ने की।
संदीप ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका भाई धारूहेड़ा की एक कंपनी में श्रमिक था। वह धारूहेड़ा के ही एक पीजी में रह रहा था। दो दिन पूर्व उसने कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड से फोन करके बताया था कि पीजी संचालक ने उसका फोन छीनकर मारपीट करने के बाद उसे बाहर कर दिया है। इसके बाद उसका विकास से कोई संपर्क नहीं हुआ। उसने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया कि उसके भाई को पीजी संचालक ने ही आत्महत्या के लिए मजबूर किया है। पुलिस ने उसके बयान पर केस दर्ज कर लिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS