अगर फेसबुक आईडी हैक हो जाए तो ये करें

अगर फेसबुक आईडी हैक हो जाए तो ये करें
X
विश्व में फेसबुक के 2 अरब मासिक सक्रिय उपयोगकर्ता हैं। आज कई लोगों के फेसबुक आईडी हैक हो जाते हैं। कई ऐसी ट्रिक हैं जिनसे आसानी से आपका पासवर्ड हैक हो सकता है। अक्सर लोग कई लिंक्स पर क्लिक करते हैं और इनमें लॉगइन भी कर लेते हैं। सिर्फ एक लॉगइन करवाकर कोई भी आपका फेसबुक पासवर्ड पता कर सकता है। इसलिए कभी भी किसी अज्ञात लिंक पर लॉगइन न करें।

Haribhoomi News, Haryana : साइबर एक्सपर्ट व संस्कृति यूनिवर्सिटी की निदेशक डा. दिव्या तंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले महीने फेसबुक ने इस बात की पुष्टि की है कि सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म से 29 मिलियन से ज्यादा अकाउंट्स हैक करके यूजर्स के डेटा चुराए हैं। विश्व में फेसबुक के 2 अरब मासिक सक्रिय उपयोगकर्ता हैं। आज कई लोगों के फेसबुक आईडी हैक हो जाते हैं। कई ऐसी ट्रिक हैं जिनसे आसानी से आपका पासवर्ड हैक हो सकता है। अक्सर लोग कई लिंक्स पर क्लिक करते हैं और इनमें लॉगइन भी कर लेते हैं। सिर्फ एक लॉगइन करवाकर कोई भी आपका फेसबुक पासवर्ड पता कर सकता है। इसलिए कभी भी किसी अज्ञात लिंक पर लॉगइन न करें।

अज्ञात लिंक लॉगइन करने से फेसबुक पासवर्ड हैक किया जाता है। हैकर आपका पासवर्ड हैक करके आपकी आईडी से कुछ भी पोस्ट कर सकता है। साथ ही आपके दोस्तों से जैसे चाहे वैसे बात कर सकता है। आपकी आईडी का इस्तेमाल क्रिमिनल एक्टिविटीज के लिए भी किया जा सकता है।

इसके लिए सबसे पहले हैकर्स गूगल क्रोम या किसी दूसरे ब्राउजन में z Shadow टाइप करेगा। टाइप करते ही पहले option पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही एक पेज ओपन होगा। इसमें Sign up पर जाना है। इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा। इस पेज पर नीचे दी गई इंफॉर्मेशन को फिल कर अपना अकाउंट बना लेगा। Captcha फिल करने पर वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरी और अकाउंट लॉगइन हो जाएगा। इसके बाद एक और नया पेज ओपन होगा। अब राइटकॉर्नर में दिए गए लैंग्वेजऑप्शन में English पर क्लिक करना है। इस पर क्लिक करते ही एक लिंक ओपन होगी। उसे कॉपी कर लेना है। अब फेसबुक अकाउंट ओपन कर जिसका पासवर्ड पता करना चाहते हैं उसे यह लिंक सेंड कर दें। यह लिंक नॉर्मल फेसबुक पेज की तरह ही ओपन होगा। जैसे ही आप इस लिंक पर लॉग इन करेंगे, आपका पासवर्ड चोरी हो जाएगा। हैकर उस पेज पर फिर जाकर MY Victim में क्लिक करेगा और आपकी आईडी पासवर्ड सब उसके सामने होगी।

फिशिंग : फिशिंग एक पुराना लेकिन सबसे कारगर तकनीक है कोई भी सोशल मीडिया अकाउंट हैक करने का। इसमें वस्तुतः एक फेसबुक के लॉग इन पेज जैसा ही एक पेज बनाया जाता है। पेज बनाने के बाद उस पेज के लिंक को लक्षित व्यक्ति को भेजा जाता है। व्यक्ति अज्ञानतावश उसमें अपनी जानकारियाँ भर देता है जिससे वो सारी जानकारी अटैकर के पास चला जाता है। और आपका अकाउंट बड़े ही आसानी से हैक हो जाता है वो भी आपकी मदद से।

इससे बचने के उपाय - यदि आपके पास ऐसा कोई लिंक आए तो उस लिंक को एक बार गौर से देखें यदि वह असली लिंक होगा तो उसमें (https://www.facebook.com) अवश्य होगा यदि नहीं है तो वो लिंक गलत है और आपको उससे सावधान रहने की आवश्यकता है। यदि आपने उस लिंक में अपनी जानकारियाँ भर दी हैं तो तुरंत अपना पासवर्ड बदल दें ताकि कोई भी व्यक्ति आपका अकाउंट खोल नहीं पाए।

की लॉगिंग : की लॉगिंग एक विशेष प्रकार की तकनीक है जिससे कीबोर्ड से टाइप की गयी हर एक की स्ट्रोक को एक विशेष हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर की मदद से सेव कर लिया जाता है। उस हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर को Keylogger कहा जाता है। यह ज्यादातर साइबर कैफ़े या कोई अन्य व्यक्ति के कंप्यूटर में हो सकता है।

इससे बचने के उपाय- आपको दूसरों के कंप्यूटर या मोबाइल में अपना खाता लॉगइन करने से बचना चाहिए। यदि महत्वपूर्ण हो तो ऑनस्क्रीन कीबोर्ड का प्रयोग कीजिए न कि भौतिक कीबोर्ड की।

सेशन हाईजैकिंग : जब आप फेसबुक पर लॉगइन करते तो उससे संबंधित एक फाइल आपके कंप्यूटर में सेव हो जाता है उसे कैश (cache) फाइल कहते हैं। और इस कैश फाइल को यदि कोई चुरा ले तो वह व्यक्ति आपके अकाउंट को चला सकता है जब तक कि आप अपने कंप्यूटर से लॉगआउट नहीं करते।

इससे बचने के उपाय - सभी को अपने लैपटॉप / कंप्यूटर का उपयोग करने की अनुमति न दें। यदि आप किसी भी संदिग्ध गतिविधि को महसूस करते हैं, तो उस सत्र को समाप्त करें और एक नया सत्र शुरू करें।

सोशल इंजीनियरिंग : हम में से कई लोगों को पासवर्ड के रूप में अपने फोन नंबर, खुद या दूसरे का नाम, जन्म तिथि आदि का उपयोग करने की आदत होती है। यह खतरनाक हो सकता है क्योंकि ये चीजें सार्वजनिक रूप से उपलब्ध हैं और अनुमान लगाने में आसान हैं। अगर आपको भी इस तरह की कोई बुरी आदत है तो आपको पता होना चाहिए कि बिना तकनीकी जानकारी के कोई भी इन सभी को एक-एक करके आपका पासवर्ड अनुमान लगा सकता है।

इससे बचने के उपाय - एक ऐसे मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें जिसका कोई अनुमान नहीं लगा सकता है।

पासवर्ड के रूप में अपना नाम, जन्म तिथि या अन्य अनुमाननीय चीजों का उपयोग करने से बचें।

मोबाइल फोन हैकिंग : आजकल मोबाइल फ़ोन का प्रयोग एक कंप्यूटर की तरह होने लगा है और हम सब का सारे सोशल मीडिया एकाउंट्स मोबाइल में लॉग इन रहते हैं। ऐसे में यदि कोई व्यक्ति आपके मोबाइल को ही हैक कर ले तब तो उसके पास तिजोरी हाथ लग जाएगी और वो बड़े ही आसानी से आपके किसी भी सोशल मीडिया का एक्सेस अपने हाथों में ले सकता है वो भी आपकी जानकारी के बिना । थोड़ी सी सतर्कता से आप अपने मोबाइल फ़ोन को हैक होने से बचा सकते हैं।

इससे बचने के उपाय- कोई भी ऍप प्ले स्टोर से ही स्थापित करें। किसी भी ऐरे-गैरे लिंक पर क्लिक न करें।

स्टीलर्स : क्या आप किसी भी ब्राउज़र के माध्यम से अपने फेसबुक अकाउंट में लॉग इन करते समय सेव पासवर्ड विकल्प का उपयोग करते हैं? यदि हाँ, तो उन 80% लोगों में से एक जो ऐसा करते हैं। जब तक किसी के पास आपकी डिवाइस तक पहुंच न हो, तब तक इसमें कुछ भी गलत नहीं है। इस सहेजे गए पासवर्ड के साथ समस्या यह है कि पासवर्ड और लॉगिन आईडी को सादे अक्षरों (Plain Text) में सहेजा जाता है जिसे आसानी से चुराया जा सकता है। इसी को Stealing कहा जाता है।

इससे बचने के उपाय- अपने ब्राउज़र के डिफ़ॉल्ट पासवर्ड प्रबंधक (Password Manager) का उपयोग करने से बचें। इसके बजाय, आप एक सशुल्क और विश्वसनीय पासवर्ड प्रबंधक का उपयोग कर सकते हैं। फेसबुक को सीधे तौर पर हैक करना इतना आसान नहीं है क्योंकि फेसबुक अपने ग्राहकों की सुरक्षा के लिए हर साल करोड़ों डॉलर्स खर्च करता है और दुनिया के सबसे बढ़िया साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ को काम पर रखता है।

रिपोर्ट करें : हैकर आपके फ्रेंड्स को विज्ञापन और स्पैम भेज रहा हो तो www.facebook.com/hacked/ को इस्तेमाल करके रिपोर्ट करें। संदेहास्पद एप्लिकेशंस को रिमूव करें।

Tags

Next Story